पटना : बिहार में जहां कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू करते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें 07 जनवरी से 21 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान के साथ चिड़ियाघर, पार्क, मॉल आदि बंद कर दिए हैं साथ ही अन्य अनिवार्य चीजों की दुकानों को रात 8 बजे तक खुले रखने का आदेश जारी किया है। वहीं आज बिहार विधान सभा को भी आज बंद कर दिए हैं क्योंकि वहां पिछले 3 दिन में 20 लोग पॉजिटिव मिले हैं। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा को बंद करने का आदेश जारी कर 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
स्पीकर विजय कुमार सिन्हा अपने आदेश में कहा है कि विधानसभा बंदी के दौरान सभी कर्मचारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। जिन्हें जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा। साथ ही सभी कर्मचारियों की RT-PCR जांच कराने का आदेश दिया गया है। विजय कुमार सिन्हा का एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
वही, स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछली दो लहर का अनुभव थर्ड फेज में कारगर साबित हो रहा है। विभाग और सरकार ने कई एहतियातन कदम उठाए हैं। ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से दुरूस्त है। अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है। साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें।