Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पंजाब सुरक्षा चूक पर राजद का बड़ा हमला, लालू की विडियो पोस्ट कर कहा : सबकी जान की कीमत एक बराबर

पटना : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर बिहार की भी राजनीति में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बिहार में भी सत्ता दल के नेता इसे विरोधी पार्टियों की साजिश बता रहे हैं तो वहीं, बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद ने अपने सुप्रीम और लालू प्रसाद यादव की वीडियो को ट्वीट कर इस मामले को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध पंजाब में जरूर लगी है , लेकिन इस मामले को बिहार में काफी तेजी से उछाला जा रहा है। इस बीच राजद ने अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की एक विडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘ यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है, बल्कि एक समान घटना है। राजद ने कहा कि किसान एक साल तक सड़क पर रहे तो सुध नहीं ली, लेकिन खुद महज 15 मिनट सड़क पर बिताने पड़े तो आफत आ गई।

इसके साथ ही राजद ने लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया है, इस विडियो में लालू प्रसाद यादव यह कहते हुए दिख रहें हैं कि एक नेता या एक प्रधानमंत्री की जान की कीमत उतना ही होता है जितना एक आम आदमी के जान की।

राजद ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि अब यह बात किसी अहंकारी को कौन समझाए कि 500 किसानों की जान की कीमत 500 प्रधानमंत्री के बराबर है। इसके लिए किसी आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री के मरने की ज़रूरत नहीं है। राजद में कहा कि पांच सौ किसान मेरे लिए मरे, पूछने वाले को पांच मिनट रुकना क्या पड़ा तो आफत आ गई। तानाशाह कायर होते हैं।