बिहार : राजधानी में कोरोना विस्फोट, 1000 से ज्यादा नए मामले आए सामने

0

राजधानी समेत पूरे बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना में 1659 नये केस मिले हैं। वहीं, सिर्फ पटना में सबसे ज्यादा 1015 कोरोना मरीज मिले हैं। ज्ञातव्य हो कि बीते दिन बिहार में 893 कोरोना केस सामने आए थे।

विदित हो कि सूबे के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई कैबिनेट मंत्री कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास भी कोरोना के चपेट में आ चुका है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री आवास के 20 प्रतिशत से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।

swatva

वहीं, दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत जदयू कार्यालय के कई लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, आवास मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संतोष सुमन और सुनील कुमार पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा NMCH में अब तक 227 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देशभर में आज 58 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here