‘कोरोना संक्रमित’ मुख्यमंत्री इतना कुछ होने के बाद भी अपनी ढकोसला यात्रा को जारी रखने की ज़िद पर अड़े- राजद
पटना में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद राजद ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का कोरोना ब्लास्ट यहाँ हुआ! मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 3 दिवसीय IMA NATCON! जिसमें NMCH के 200 से अधिक डॉक्टर समेत पटना में 400 से अधिक डॉक्टर यहीं संक्रमित हुए!
राजद ने ट्वीट कर कहा कि पटना में नीतीश कुमार की उपस्थिति में आयोजित IMA का अधिवेशन NATCON, जिसमें देशभर के और विदेश से भी हज़ारों डॉक्टरों ने हिस्सा लिया, जो “सुपर स्प्रेडर इवेंट” बना! कोरोना प्रोटोकॉल के हर गाइडलाइन को स्वयं नीतीश व अतिथि डॉक्टरों द्वारा तोड़ा गया। जो NMCH के 100 से अधिक डॉक्टर संक्रमित अतिथि डॉक्टरों के कुछ मिनटों के सम्पर्क से संक्रमित हो गए, उनके साथ CM नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री ने कहीं अधिक समय बिताया! पूरी संभावना है कि नीतीश ने वहाँ संक्रमित हो आज अपने ही जनता दरबार में सबको संक्रमित किया हो!
आयोजन में देश भर के नामी गिरामी डॉक्टर, उनके परिवार, बिहार भर के डॉक्टर, विद्यार्थी, स्वास्थ्यकर्मी, फार्मा कम्पनी के नुमाइंदे, सुरक्षा कर्मी जमा हुए और सब नीतीश कुमार की बेपरवाह आँखों और गैर जिम्मेदार मंगल पांडे की देखरेख में हुआ! हद तो यह है कि ‘कोरोना संक्रमित’ मुख्यमंत्री इतना कुछ होने के बाद भी अपनी ढकोसला यात्रा को जारी रखने की ज़िद पर अड़े हैं!
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के कारण पटना में आयोजित 3 दिन के IMA NATCON के सुपर स्प्रेडर इवेंट से NMCH, IGIMS, PMCH, AIIMS पटना के 300 के लगभग डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं! पर लोगों की सुरक्षा से बेपरवाह नीतीश कुमार व मंगल पांडे को लोगों की जान से क्या मतलब??
बहरहाल, बड़ी संख्या में चिकित्सकों के संक्रमित होने को लेकर NMCH के अधीक्षक ने कहा कि IMA का कार्यक्रम कोरोना का फैलाव नहीं हुआ है।