Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार के 42 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक, 20 हैं लखीसराय जिले के

पटना : बिहार के 42 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक से अलंकृत किया जाएगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राज्य के पुलिस बल के सदस्यों के लिए बामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में दो वर्षों की सतत सेवा में उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए ‘पुलिस आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक-एल0डब्लूई० क्षेत्र’ नामक पदक प्रारम्भ करने जा रही है।

तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार, विशेष कार्य बल के एसपी राजीव रंजन व नीलेश कुमार, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा गौरव मंगला और मोतिहारी के अपर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव समेत, लखीसराय SDPO रंजन कुमार समेत बिहार पुलिस के 42 पुलिसकर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से अलंकृत किया जाएगा। इनमें से सबसे ज्यादा लखीसराय जिले के 20 कर्मी शामिल हैं।