पटना : श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आज रालोसपा का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें उदय सम्राट और जदयू के मो. अमजद रालोसपा में शामिल हुए। इस मौके पर रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, नागमणि, दसई चौधरी, मो. अरमान, मधु मंजरी, सत्येन्द्र भट्ट और मनोरंजन कुशवाहा मौजुद थे।
इस मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा ने उदय सम्राट और मो. अमजद के साथ उनसे जुड़े सैंकड़ों समर्थकों का अपनी पार्टी में स्वागत किया। उदय और अमजद का पार्टी में शामिल होने का फैसला पहले से ही तय था। कुशवाहा ने कहा कि मंत्री बनने के समय जितनी खुशी नहीं हुई उतनी खुशी आज हुई। मुझे सत्ता का लालच नहीं। लोगों के साथ हो रहे अन्याय को मैं नहीं देख सकता। सत्ता में रहते हुए मैंने शिक्षा में हो रही गड़बड़ी का विरोध किया। मेरा व्यक्तित्व एक खुली किताब है। नीतीश कुमार से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति की सुझबुझ मुझे भी ज्ञात है और किसी से कम पढ़े लिखे नहीं हैं। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा जमकर भाजपा और जदयू पर बरसे।
सोनू कुमार