Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहारी समाज

बाढ व पंडारक प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव संपन्न, एसडीएम ने दिलवाई शपथ

बाढ़ : बाढ एवं पंडारक प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख और उप प्रमुख को अनुमंडल सभागार में एसडीएम सुमित कुमार की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बाढ़ प्रखंड के प्रमुख के पद पर उपेंद्र पासवान एवं उप प्रमुख के पद पर ललन प्रसाद यादव निर्वाचित हुये। वहीँ पंडारक प्रखंड के प्रमुख के पद पर उर्मिला देवी एवं उप प्रमुख के पद पर गुड्डू कुमार निर्वाचित हुये।

बाढ़ प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने अपने पंचायत वासियों और समर्थकों को बधाई देते हुये बताया कि हम अपने क्षेत्र के पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। पंडारक प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि हम जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे और अपने प्रखंड के विकास के लिये हर संभव प्रयास करेंगे, जिससे कि हमारा प्रखंड विकसित हो तथा अपने क्षेत्र के लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे।

प्रमुख उर्मिला देवी ने सरकार से सुरक्षा दिये जाने की मांग की है। बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख के समर्थकों में काफी उत्साह है। बाढ़ के नवनिर्वाचित प्रमुख उपेंद्र पासवान को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पंडारक प्रखंड के प्रमुख उर्मिला देवी को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

समर्थकों ने बताया कि बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड के निर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका बाढ़ विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक मत प्राप्त कर राज्य भर में चर्चित हुये कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की रही है। वहीँ लोगो ने बताया कि बाढ़ प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव में राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजद जिला प्रवक्ता मियहिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया ने बाढ़ प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख जीत को राजद की जीत बताया।राजद नेता जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू, राजीब सिंह, पूर्व मुखिया रामस्वारथ पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख को ढेर सारी शुभकामना एवं बधाई दी है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट