Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

पुलिस ने दुकानदार हत्या में पाँच आरोपियों को हथियार संग किया गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने नगर थानान्तर्गत अहिरपुरवा के समीप 23 दिसंबर की देर शाम हुयी किराना दुकानदार की हत्या मामले में ज़मिरा पूल के पास से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल भी बरामद किये हैं।

भोजपुर एसपी विनय कुमार ने आज बताया कि 23 दिसम्बर की देर शाम नगर थानान्तर्गत अहीरपूरवा मुहल्ला निवासी 62 वर्षीय किराना दुकानदार धर्मदेव साह धरहरा स्थित खुद की किराना दुकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार हथियारबंद दो अपराधी उनके पास पहुंचे और उनकी गोली मारकर ह्त्या कर दी। उन्होंने केस उद्भेदन के लिए आरा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया|

उन्होंने अपनी तहक़ीकात के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इलाके के जमीरा पुल के पास से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पिस्टल और गोलियों के साथ दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान किराना दुकानदार हत्याकांड में शामिल होने वाले अपराधी के तौर पर होते ही पुलिस ने दोनों से हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी इकट्ठी करने के बाद बाकी बचे 3 अपराधियों को नगर थाना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि किराना दुकानदार को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी ने अपने कबूलनामे में ये स्वीकार किया है कि उसका धर्मदेव साह के किराना दुकान के सामने ही घर है और वो रोजाना उन्हें दुकान बंद करने के बाद अच्छी-खासी रकम घर ले जाते देखता था जिसके बाद उसने पैसे लूटने की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ घटना को7 अंजाम दे दिया।

हालांकि वो किराना दुकानदार के पास रखे पैसे लूटने में कामयाब नही हो सके।गिरफ्तार अपराधिय नगर थाना के धरहरा निवासी संतोष कुमार,अहीरपूरवा निवासी सनोज यादव और मनीष कुमार, नगर थाना के हनुमान टोला निवासी शिवशंकर कुमार और नगर थाना के इब्राहिमपुर निवासी विकास महतो बताया जा रहा है जिन्होंने किराना दुकानदार की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।

प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

आरा : पुलिस की बढती दबीश के कारण भोजपुर जिले के हसनबाजार ओपी अंतर्गत बैसाडीह गांव निवासी सीएसपी संचालक मंगलवार को घर लौट गया। वह अपनी प्रेमिका से शादी रचाने मुंबई चला गया था। उससे पूछताछ के बाद एसडीपीओ राहुल सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैसाडीह गांव निवासी सीएसपी संचालक सोनू कुमार शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है। उसकी प्रेमिका मुंबई में रहती है और उसकी शादी होने वाली है। प्रेमिका की शादी की खबर सुन वह उससे मिलने और शादी करने मुंबई चला गया। इस दौरान उसने घरवालों और पुलिस को गुमराह करने के लिये नाटक रचा। उसने बीच सड़क पर अपनी बाइक छोड़ दी थी। इससे उसके परिवार वाले अनहोनी की आशंका से परेशान हो गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुये संचालक के मोबाइल की सीडीआर और लोकेशन को ट्रेस किया गया। इससे उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली। उसके बाद उससे बात कर वापस बुलाया गया।

बताया जाता है कि बैसाडीह गांव निवासी रामनाथ साह का पुत्र सोनू कुमार कातर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाता है। बुधवार की शाम चरपोखरी जाने की बात कह वह घर से बाइक से निकला था। कुछ देर बाद उसने फोन द्वारा परिजनों को सूचित किया कि उसकी बाइक चरपोखरी में खराब हो गई है। इसलिए वह टेम्पो से वापस घर लौट रहा है। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचा।

इस बीच गुरुवार को उसकी बाइक नोनार जाने वाले रास्ते में लावारिस हालत में मिली। सोनू के इस तरह लापता होने से परिजन काफी चिंतित और परेशान हो गये। उसे लेकर उसके पिता द्वारा हसनबाजार ओपी में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई थी। उसके वापस आने से परिजन और पुलिस ने राहत की सांस ली है।

टेंपो में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, एक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के पीरो थानान्तर्गत नारायणगढ़ गाँव के पास बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी टेंपो में जोरदार ठोकर मार दी जिससे टेंपो पर सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि पांच महिलाओं सहित छह लोग जख्मी हो गये। मृत महिला नारायणगढ़ गांव निवासी राजानंद चौधरी की 55 वर्ष पत्नी प्यारो देवी थी।

घायलों में उसी गांव की देवांता देवी, शारदा देवी, मीरा देवी, रूना देवी और सूरज कुमार हैं। सभी का इलाज पीरो और जगदीशपुर स्थित अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। इसमें चालक भी जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और टेंपो को जब्त कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी महिलायें गैस का कनेक्शन लेने जमुआंव गांव गयी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे सभी टेंपो से गांव लौट रही थी। तभी हादसा हो गया। टेंपो जैसे ही नारायणगढ़ गांव के पास रुका, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसमें धक्का मार दिया। इससे टेंपो सवार प्यारो देवी रोड पर गिर पड़ी। भागने के क्रम में ट्रैक्टर चालक ने महिला को रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट