Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

दलित उत्पीड़न की घटनाओं से आहत हुए चिराग, सीएम से मांगा इंसाफ

पटना : चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें चिराग ने कहा कि बिहार में मौजूदा समय में दलित उत्पीड़न की कई घटनाएं सामने आई है, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। लेकिन, फिर भी कोई कदम नहीं उठाए गए और नतीजा यह निकला कि वैशाली जिले में एक और बेटी के साथ मार्मिक और शर्मनाक घटना घटी। यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है, सरकार और प्रशासन को इस घटना पर कड़े कदम उठाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए और परिवार को सुरक्षा और मुआवजा प्रदान करना चाहिए।

चिराग ने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि आपका ध्यान वैशाली जिला अन्तर्गत जनदाहा प्रखण्ड के बिझरौली पंचायत अन्तर्गत शाहपुर गांव में घटित एक मार्मिक एवं शर्मनाक घटना की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। घटना दलित परिवार से सबंध रखने वाले श्री जागेश्वर राम की है, जिनकी 20 वर्षीय पुत्री का गांव के ही कुछ दंबगों द्वारा अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करते हुए उसकी हत्या कर शव को गांव के ही तालाब में फेंक दिया गया।

घटना के बारें में तिसिऔता थाना में मृतका की माता श्रीमती अकली देवी द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही व उदासीनता के कारण मृतका को बरामद नहीं कर पाई एवं दिनाक 26 दिसम्बर 2021 को मृतका के शव को गांव की कुछ महिलाओं ने बकरी चराने के दौरान तालाब में बहते हुए देखा जिसके बाद उसके शव को तालाब से बाहर निकाला गया और प्रशासन को सूचना दी गई।

उक्त घटना के कारण पीड़ित परिवार काफी सदमे एवं भय में है। उक्त घटना में संलिप्त किसी भी अपराधी की अभीतक पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। क्योंकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के गृह विबजग का प्रभार भी आपके पास ही है और प्रदेश में लगातार दलितों के विरूद्ध घटनाओं में हो रही वृद्धि काफी चिंता एवं खेद का विषय है।

अतः आपसे आग्रह है कि उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का कष्ट करें व उक्त मामले में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं उचित मुआवजा भी दिलवाया जाये।