झारखंड सरकार ने नववर्ष के मौके पर राज्य वासियों को बड़ी सौगात दी है, राज्य में डीजल और पेट्रोल को ₹25 सस्ता किया गया है। प्रदेश में सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है।
अब झारखंड में पेट्रोल और डीजल नए साल में 25 रुपए तक सस्ता मिलेगा। लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने शर्त भी रख दी है। हेमंत ने कहा है कि इसका लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल-डीजल 25 रुपए सस्ता मिलेगा।
सीएम ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।