शराब पीने वालों की ‘नो एंट्री’ पर बोले लालू के लाल, डंडा लेकर खुद निगरानी करें CM
पटना : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश काफी सख्त नजर आ रहे है। उनके दवारा राज्य में शराब न पीने को लेकर राज्य के अलग – अलग इलाकों में जाकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसे समाज सुधार अभियान की संज्ञा दी गयी है। इसी अभियान के दौरान सीएम ने कहा कि यदि आप शराब पीते हैं तो बिहार नहीं आइए। जिसके बाद अब उनके बयानों पर विपक्षी दलों के नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद राज्य के बॉर्डर पर जाना चाहिए।
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी खुद बिहार के बॉडर पर डंडा ले कर बैठ जाएं ताकि कोई भी शराब पीकर आएं तो वहीं गिरफ्तार कर लेना चाहिए। जानकारी हो कि, राजद नेता इससे पहले भी कई बार शराब को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि बिहार में पुलिस की मिलीभगत से शराब का कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा था कि पिज्जा की तरह यहां घर घर शराब की डिलीवरी की जाती है।
वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता रितू जायसवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ मुख्यमंत्री जी कहते हैं ‘अगर आप शराब पीते हैं तो आप काबिल नहीं है। आप बापू के खिलाफ हैं, आप समाज के खिलाफ हैं।’ आज अगर बापू हमारे बीच होते तो इनकी शराबबंदी का मॉडल देख खुद बिहार आना पसंद नहीं करते। मालूम हो कि, सीएम नीतीश ने इससे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम में सोमवार को कहा था कि शराब पीने वालों को मैं काबिल और विद्वान नहीं मानता हूं।