Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

29 महीने से नहीं हुआ वेतन भुगतान, पत्नी व बीमार पुत्री के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठा शिक्षक

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के सहारघाट स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय देवढीकुट्टी का है। जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक सरदार संजय सिंह ने बताया कि उनका बिना किसी कारण के 29 महीने से वेतन भुगतान बंद है।

इसको लेकर सरदार संजय सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक डीपीओ स्थापना के कार्यालय का कई बार चक्कर काटा अंत में हार कर इन्होंने जिला पदाधिकारी अमित कुमार के दफ्तर का भी दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने डीईओ व डीपीओ स्थापना को शिक्षक की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। लेकिन अधिकारी है कि डीएम के आदेश को धत्ता बताते हुए अब तक सरदार संजय सिंह का वेतन भुगतान शुरू नहीं किया है।

जिसको लेकर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके शिक्षक संजय सिंह आज अपनी पत्नी और बीमार पुत्री को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि अब जो भी होगा फैसला प्रशासन के हाथ में है हम यहीं पर प्राण त्याग देंगे, लेकिन बिना वेतन भुगतान के अब यहां से जाने वाले नहीं हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट