मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर बनेंगे 4 आदर्श केंद्र, परीक्षार्थियों को मिलेगा टॉफी और गुलाब
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2021-22 के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए जानें की मंजूरी मिली है। इस केंद्र पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी।
जानकारी के अनुसार, मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा में इन केंद्रों पर पहुंचने वाली छात्राओं को टॉफी और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जाएगा। इन सेंटरों पर विशेष तरह की सजावट देखने को मिलेगा। जिससे छात्राएं तनाव मुक्त हो कर एग्जाम दे पाएंगी। इसके साथ ही वह खुशनुमा माहौल में एग्जाम दे सकेंगी।
जिला शिक्षा विभाग की ओर से दोनों ही परीक्षा के लिए आदर्श केंद्रों की सूची का चयन कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि, इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक होगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक होगी। पिछले वर्ष भी इसी तिथि से परीक्षाएं शुरू हुई थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पेपर तीन घंटे का होगा।