शाहनवाज हुसैन ने किया उद्योग केंद्र का उद्घाटन, कही बड़ी बात

0

मधुबनी : सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा मधुबनी जिला उद्योग केन्द्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। बताते चलें कि लगभग एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपए की लागत से जिला उद्योग केंद्र के अत्याधुनिक नव निर्मित भवन का मंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है। कार्यकम में मंत्री सहित आगत अतिथियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर एवं बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी में जिला के उद्यमियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। आने वाले दिनों में यहां सभी उद्यमी एकत्रित होकर रोजगार हासिल करने के लिए दिशाबोध प्राप्त किया करेंगे। जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 642 चयनित उद्यमियों का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि इनके लाभुकों को अधिकतम दस लाख रुपए का लाभ प्रदान किया गया है।

swatva

उनके द्वारा रोजगार के लिए खादी, हैंडलूम और हाडिक्राफ्ट की उपादेयता पर भी प्रकाश डाला गया है! उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के नव निर्मित भवन अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं का भी मुआइना किया और निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर मंत्री एवं सभी अतिथियों के द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर रामप्रीत पासवान, मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विनोद नारायण झा, सदस्य, बिहार विधान सभा, अरुण शंकर प्रसाद,सदस्य, बिहार विधान सभा, घनश्याम ठाकुर, सदस्य,बिहार विधान परिषद, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी,विनोद शंकर सिंह, महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी सहित अनेक उद्यमी एवं अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here