मैथिली फिल्म ‘बबितिया’ का कल्पना सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, मानसरोवर सिनेमा हॉल मे चल रही फिल्म

0

मधुबनी : जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी मैथिली फिल्म बबीतिया का भव्य शुभारंभ ऐतिहासिक नगर राजनगर के मानसरोवर सिनेमा हॉल मे शिक्षाविद सह वरिष्ठ मिथिला पेंटिंग कलाकार कल्पना सिंह ने फीता काटकर किया। इसे लेकर दर्शको मे उत्साह देखने क़ो मिल रहा है। आपको बता दे की पिछले दिनो फिल्म का ट्रेलर एवं टीजर मधुबनी नगर मे यूट्यूब चैनल पर रिलीज के बाद फिल्म की धूमधाम से स्क्रीनिंग पटना के विद्यापति भवन मे कई नामचीन हस्तियो की मौजूदगी मे की गई थी। बबितिया फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। टीम को लोगो द्वारा बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।

कल्पना सिंह ने बताई की यह एक साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म है जिसमे मिथिला की लोक संस्कृति, साहित्य और समाज के विभिन्न पक्षों का चित्रण है। गीत-संगीत इसका मजबूत पक्ष है। मैथिली उद्देश्यपरक फ़िल्म बनाने के पीछे मूल कारण यह है कि लोग मैथिली फ़िल्म बबितिया से जुड़ें। शिक्षा को इस मैथिली फ़िल्म बबितिया का मुख्य आधार बनाया गया है। उन्होने लोगो से इस फिल्म को देखने की अपील की है।

swatva

उन्होने कहा की यह अपनी भाषा मैथिली मे बनी फिल्म है। इसे देखकर निर्माता,निर्देशक सहित अन्य कलाकारो का मनोबल बढाए ताकि आने बाले समय मे और अच्छी फिल्म मैथिली भाषा मे बनाने के लिए उनकी कोशिश रहे, जिससे मैथिली फिल्म इंडस्ट्री मे रोजगार के अवसर पैदा हो और नये कलाकारो को काम करने का मौका मिले।

फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक मधुबनी निवासी सुनील कुमार झा है। मैथिली फिल्म बबितिया की कहानी अभी के समकालीन दौर की है, साथ ही फ़िल्म में जिस तकनीक का प्रयोग किया गया है वह अभी तक के किसी भी मैथिली फीचर फिल्म में नही किया गया है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ड्रैगन और डीआई का बहुत ही ज्यादा प्रयोग दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसमे सभी कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय किया है।

फिल्म में गीत-संगीत साफ-सुथरी कर्णप्रिय बनाया गया, जिससे लोग परिवार के साथ देख सके। फिल्म के निर्माता व निर्देशक सुनील कुमार झा ने हमे पूरी उम्मीद है की फिल्म हिट होगी। दर्शको का प्यार मिला तो एक जनवरी नववर्ष के मौके पर फिल्म के नायक, नायिका सहित अन्य कलाकार भी राजनगर मे अपनी उपस्थिति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here