Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सरहसा-समस्तीपुर के बीच इन ट्रेनों का परिचालन रद्द, यह रही लिस्ट

पटना : सोनपुर रेल मंडल के कुरसेला एवं कोसी ब्लॉक हट के बीच आगामी 24 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य सम्पन्न किया जाएगा, जिसके कारण स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उक्त रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जा रही है।

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

उन्होंने बताया कि सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन संख्या – 05275 को आगामी 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रद्द कर दी गई है। समस्तीपुर से सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या – 05276 को भी आगामी 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रद्द की गई है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या – 05291 सहरसा से समस्तीपुर और ट्रेन संख्या – 05292 समस्तीपुर से सहरसा के साथ ट्रेन संख्या – 05277 सहरसा से समस्तीपुर एवं ट्रेन संख्या – 05278 समस्तीपुर से सहरसा को भी आगामी 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रद्द कर दी गई है।

वहीं, ट्रेन संख्या – 13163 सियालदह से सहरसा एक्सप्रेस आगामी 25 दिसम्बर को और ट्रेन संख्या – 13164 सहरसा से सियालदह एक्सप्रेस आगामी 26 दिसम्बर को परिचालित नहीं किया जाएगा।

इसके आगे उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को ट्रेन संख्या – 19601 उदयपुर सिटी से खुलने वाली और न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है। उसे खगड़िया , मानसी , सहरसा , पूर्णिया , कटिहार होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि आगामी 25 दिसम्बर को ही नाहरलगुन से खुलने वाली ट्रेन संख्या – 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को भी परिवर्तित रूट से चलाई जाएगी। यह ट्रेन वाया कटिहार , पूर्णिया , सहरसा , मानसी के रास्ते खगड़िया पहुंचेगी। जहां से वे गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।