Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

चिराग की पार्टी ने अब इस इकाई को किया भंग, नए सिरे से होगा गठन

पटना : बिहार प्रदेश छात्र लोजपा (रामविलास) ने सभी पूर्व पदाधिकारी एवं पूर्व जिला अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। सिमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान ने बताया कि नए सिरे से पुनः यथाशीघ्र नयी सूची जारी की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले लोजपा अपने कुछ प्रकोष्ठों को भंग की है। इसके बाद चिराग पासवान लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर संगठन को धार देने में जुटे हैं।

बताया जाता है कि आगामी विधान परिषद के चुनाव को लेकर लोजपा संगठन को नए सिरे से गठन करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में लोजपा युवा, प्रदेश प्रवक्ता और छात्र संगठन को मजबूती देने में जुट गए हैं।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिन चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पंचायती राज व्यवस्था में कार्यरत वार्ड सचिवों की सेवा नियमित करने के संबंध में पत्र लिखा था। चिराग ने अपने पत्र में लिखा था कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत विभिन्न पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव के रूप में कार्यरत 114691 वार्ड सचिव चार वर्षों से पूरी निष्ठा से अपना काम करते रहे हैं। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इन लोगों को इनके लंबे शासनकाल में पारिश्रमिक तो नहीं दिया गया और अब इनकी सेवा भी समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस संबंध में पंचायत वार्ड सचिव संघ ने पटना में अपनी मांग को लेकर अपनी बात रखी है।

संघ के पदाधिकारियों ने मुझे जानकारी दी है कि पंचायती राज विभाग ने अपने पत्रांक 7219, दिनांक 13 दिसम्बर, 2021 को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पंचायतों में वार्ड सचिव एवं संबंधित समिति के गठन की नयी प्रक्रिया शुरू करें। सरकार के इस निर्णय से वर्तमान वार्ड सचिवों की सेवा संकट में पड़ जायेगी। अपने सेवा काल में निःस्वार्थ भाव से एवं बिना पारिश्रमिक के इनलोगों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अलावा विधानसभा चुनाव एवं कोरोना काल में अपनी सराहनीय सेवा दी हैं।

अतः अनुरोध होगा कि इनके सराहनीय कार्य एवं सेवा को ध्यान में रखते हुए तत्काल इनकी सेवा बहाल रखी जाये एवं इन्हें नियमित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।