नयी दिल्ली : देश के लाखों किसानों को अभी तक पीएम किसान सम्मान योजना की 10वीं किश्त नहीं मिली है। किसान अभी भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसके जारी होने की नई डेट 25 दिसंबर मानी जा रही है। पिछले वर्ष भी 25 दिसंबर को ही उस वित्तिय वर्ष की अंतिम किश्त जारी की गई थी।
इससे पहले कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के किसानों से अपने मन की बात के दौरान 15 दिसंबर को 10वीं किश्त जारी हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद आज 20 दिसंबर तक भी 10वीं किश्त नहीं भेजी गई है। इससे पूरे देश के लाखों किसान काफी बेसब्र हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को वर्ष में कुल 6000 रुपए दो—दो हजार के तीन किश्तों के तौर पर देती है।
किसानों के लिए लागू इस योजना का उद्देश्य सरकार द्वारा उन्हें किसानी के कामों के सुचारू संचालन के लिए आर्थिक मदद देना है। यह भी जानकारी मिली है कि कागजातों की स्क्रूटनी भी चल रही है। इससे भी किश्त जारी करने में देरी हो रही है। बहुत संभव है कि 25 दिसंबर को यह जारी कर दी जाएगी।