रेणु के कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री से छात्रों ने की 24 घंटे सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग
पटना : फणीश्वरनाथ रेणु के जन्मशती वर्ष के पूरे होने के उपलक्ष्य में पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा पटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
पटना महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा किया गया।
विजय कुमार चौधरी ने इस संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए पटना कॉलेज के अपने छात्र जीवन की स्मृति से की और रेणु होने अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेणु होने का अर्थ अपनी जमीन से जुड़ाव होना है। आपका पाँव हमेशा जमीन पर होना चाहिए। जमीन से जुड़ाव रखते हुए आगे दो से तीन दशक तक का सोचना चाहिए।
वहीं, इस बीच जब शिक्षा मंत्री विजय चौधरी रेणु के बारे में बोल रहे थे, तभी कुछ छात्रों द्वारा उनसे पटना विश्वविद्यालय की कुछ मांगों को लेकर सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि आप इस कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत हमसे मिलकर पत्र दीजिएगा। जिसके बाद छात्रों द्वारा उनकी गाड़ी को रोककर मांग पत्र सौंपा गया।
मांग कर रहे छात्रों का कहना था कि पटना कॉलेज में पिछले कई वर्षों से कैंटीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, साथ ही साथ सेंट्रल लाइब्रेरी को भी 24 घंटा नहीं खोला जाता है, इसलिए हम शिक्षा मंत्री से मांग करते हैं कि पटना कॉलेज में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध हो और साथ ही साथ सेंट्रल लाइब्रेरी हमेशा खुला रखा जाए।
छात्रों का कहना था कि इसको लेकर पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय के कुलपति और पटना कॉलेज के प्राचार्य के पास जाकर बात कर चुके हैं, लेकिन उन लोगों द्वारा कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने आज थक हार कर शिक्षा मंत्री से अपनी मांग रखी है। इस छात्रों का नेतृत्व नीरज कुमार यादव, रंजन क्रांति कर रहे थे।