Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भाजपा विधायक को फोन पर मिली धमकी, खुले में नमाज बंद करने को लेकर दिया था बयान

पटना : भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल द्वारा मुस्लिम समुदाय और नमाज पढ़ने को लेकर की गई बयानबाजी के बाद अब उनको फोन के जरिए धमकी मिलनी शुरू हो गई है। बचौल को जिस नंबर से धमकी मिली वह नंबर विदेश का है।

भाजपा विधायक के मुताबिक उन्हें +14242545679 से कॉल आया कॉल करने वाले ने सीधे उन्हें कहा कि नमाज के ऊपर वह बकवास करना बंद करें। अगर वह ऐसे विवादित मुद्दों के साथ एक खास वर्ग पर बोलना बंद नहीं करेंगे तो बोलती बंद कर दी जाएगी। हालंकि विधायक का कहना है कि उनके द्वारा फोन करने वाले शख्स को यह कहा गया कि उनकी शिकायत पुलिस से की जाएगी। जिसके बाद तुरंत फोन कट कर दिया गया। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल इस मामले में आज बिहार के डीजीपी से लिखित शिकायत करेंगे।

बता दें कि, भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की पहचान एक हिंदुत्ववादी नेता की रही है। वह हाल के दिनों में तमाम ऐसे मुद्दों पर बोलते रहे हैं जो हिंदुत्व से जुड़ा हुआ हो। ऐसे में बचौल की पहचान एक के फायर ब्रांड विधायक के तौर पर बनी है। पिछले दिनों उन्होंने खुले में नमाज करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

वहीं, इससे पहले बचौल इसके पहले जनसंख्या नियंत्रण से लेकर बिहार में शराबबंदी कानून तक पर सवाल उठा चुके हैं। अब उन्हें फोन पर धमकी मिली है, देखना होगा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद विधायक को धमकी दिए जाने के मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है।