यात्रियों की जेब होगी ढीली, महंगा हुआ बस का सफर

0

पटना : बिहार में अब लोगों को बसों में यात्रा करना जेब पर थोड़ा असर डाल सकता है। बिहार राज्य परिवहन निगम ने पटना से राज्य के सभी शहरों के बीच चलने वाली सामान्य और AC बसों के किराये में औसतन 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। नई दरें आज से शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी निगम प्रशासक सन्नी सिन्हा ने दी है।

वहीं, नई दरें लागू होने के बाद यात्रियों को निगम के अंदर चलने वाली निजी बसों में भी किराया का बढ़ा हुआ दर भुगतान करना होगा। बता दें कि, इससे पहले राजधानी पटना से नालंदा जिले के शहर बिहारशरीफ जाने के लिए 90 रुपए का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए 116 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, पटना से मुजफ्फरपुर का किराया जो पहले 90 रूपया था उसको भी 116 रूपया कर दिया गया है।

swatva

पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 155 रुपये कर दिया गया

वहीं, पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 155 रुपये कर दिया गया है जो पहले 145 रुपये था। पटना छपरा का पुराना किराया 90 रुपये था जो बढ़कर 116 रुपये हो गया है। पटना से बक्सर की बात करें तो पुराना किराया 157 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए हो गया है। पटना बाल्मीकि नगर एसी बस का किराया 451 कर दिया गया है जो पहले केवल 376 रुपये था। इसके साथ ही पटना-राजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपए कर दिया गया है जबकि पहले ये 158 रुपये था।

इसके साथ ही साथ पटना-दरभंगा का किराया पहले 136 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह से पटना पूर्णिया एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 410 रुपये था। इसी तरह पटना-कटिहार एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जबकि पुराना किराया 420 रुपये था।

इसके अलावा पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रुपये के बदले 165 रुपये भरने होंगे। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है जबकि पहले यह 297 रुपये था। पटना बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपया कर दिया गया है। इससे पहले केवल 257 रुपये देना होता था। इसके अलावा पटना औरंगाबाद का किराया पहले 194 रुपये था जो बढ़कर 222 रुपये कर दिया गया है।

बता दें कि, बिहार राज्य परिवहन निगम ने 4 साल के बाद बसों के किराया में इजाफा किया है। हालांकि, उस समय किराए में इतनी अधिक स्तर पर बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, इसके पीछे के कारणों को लेकर बिहार राज्य परिवहन निगम का कहना है कि लेकिन इस बार ईंधन के मूल्य और अन्य परिचालन लागत में खासी बढ़ोतरी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here