Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सीतामढ़ी

माँ जानकी की धरती के लाल विपुल कृष्णा को IPL टीम मुंबई इंडियंस से आया बुलावा

सीतामढ़ी : माँ जानकी की धरती के लाल विपुल कृष्णा को IPL Team मुंबई इंडियंस की तरफ़ से Trial के लिए आमंत्रित किया गया है। 14 दिसम्बर को विपुल मुंबई के लिए रवाना होंगे एवं पंद्रह दिसम्बर को नवी मुंबई के RCP Ground में विपुल का Trial लिया जाएगा। सीतामढ़ी ज़िला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार ने सोमवार को ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए यह जानकारी साझा की।

इस सत्र में बिहार के एकमात्र खिलाड़ी है विपुल कृष्णा जिनको मुंबई इंडीयन ने Trial के लिए आमंत्रित किया है।
विपुल कृष्णा सीतामढ़ी ज़िला के रीगा ब्लॉक के पंछोर गाँव के रहने वाले हैं। विपुल के पिता राकेश कुमार किसान है एवं विपुल के दादा जी लाल बाबू ठाकुर भी फ़ुट्बॉल के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं। इससे पहले भी विपुल सीतामढ़ी के इतिहास में पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने BCCI के घरेलू प्रतिस्पर्धा के (इलीट वर्ग) लिस्ट ए मैच में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है।

विपुल २०१९ सत्र में बिहार की तरफ़ से Vijay Hazare one day Cricket Tournament और Syed Mushtaq Ali T20 Cricket Tournament में बिहार का प्रतिनिधित्व कर सीतामढ़ी ज़िले का नाम रोशन किया है। ज्ञातव्य हो कि २०१९ में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले विपुल को पिछले सत्र में एवं इस सत्र में अब तक बिहार क्रिकेट संघ ने नज़रंदाज़ किया है। बिहार के सबसे प्रख्यात T२० स्पर्धा बिहार क्रिकेट लीग में भी विपुल ने शानदार गेंदबाज़ी कर अपनी टीम दरभंगा डाईमंड को बीसीएल ट्रोफ़ी जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

विपुल को IPL टीम मुंबई इंडीयन जैसी प्रख्यात टीम में चयन के आमंत्रण कि जानकारी मिलने के बाद बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री एवं सीतामढ़ी ज़िला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमां खान, MP सुनील कुमार पिंटू, MLC देवेश चंद्र ठाकुर , JDU के महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान, सीतामढ़ी न्यायालय में PP श्री अरुण सिंह जी, सीतामढ़ी SBI के chief Manager कुंदन कुमार एवं व्यवसाई और सीतामढ़ी भाजपा के कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्राफ ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं है।

सीतामढ़ी ज़िला क्रिकेट संघ में कोषाध्यक्ष मोहम्मद शम्श शहनवाज़ ने बताया कि सीतामढ़ी ज़िला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों में ख़ुशी एवं उत्साह का माहौल है। सीतामढ़ी के कोच रितेश कुमार सिंह ने कहा की विपुल के पीछे भी कई होनहार खिलाड़ी खड़े हैं जो बिहार स्तर पे सीतामढ़ी का नाम रौशन करने की क्षमता रखते हैं। सीतामढ़ी ज़िला क्रिकेट संघ सभी कोच, चयनकर्ता एवं क्रिकेट प्रशासकगण के प्रति आभार व्यक्त करती है जिन्होंने विपुल की क्षमता में विश्वास दिखाया है।