वाराणसी/लखनऊ : वाराणसी मेेेेेें काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान एक चौंकाने वाला वाकया हुआ। एक शख्स ने पीएम मोदी की गाड़ी को जबर्दस्ती रुकवा दिया। इसके बाद पीएम ने न सिर्फ सुरक्षाकर्मियों को रोका बल्कि उस शख्स को अपने पास बुलाकर उसकी इच्छा भी पूरी की। इस घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ और सुरक्षाकर्मी हत्प्रभ रह गये।
मोदी को पगड़ी पहनाना चाहता था बुजूर्ग
हुआ ये कि जब प्रधानमंत्री क्रूज से उतरकर काशी विश्वनाथ के लिए बढ़ने लगे तो रास्ते में भीड़ उनका फूल बरसाकर स्वागत कर रही थी। इसीबीच एक बुजूर्ग भीड़ से अचानक निकलकर पीएम मोदी के काफिले के सामने आ गया। वह उन्हें अपने हाथों से पगड़ी पहनाना चाहता था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। लेकिन वह धक्का—मुक्की करते हुए आगे बढ़ता गया। तब एसपीजी ने पगड़ी और गमछा लिए बुजूर्ग को दूसरी बार ठेल दिया। पीएम ने गाड़ी के भीतर से यह वाकया देखा।
मुस्कुराते हुए पीएम ने तोड़े सारे प्रोटोकॉल
बस फिर क्या था, प्रधानमंत्री ने इशारा करके सुरक्षाकर्मियों को रोका। फिर उन्होंने बुजूर्ग को अपने पास बुलाया और कार का दरवाजा खोल उसके हाथों से पगड़ी बंधवाई। उन्होंने उससे वह गमछा भी मांगा और ले लिया। इसके बाद उन्होंने उस बुजूर्ग का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और मुस्कुराए। फिर बुजूर्ग भी पीएम का सम्मान कर गदगद हो गया और मोदी—मोदी बोलकर जयकारे लगाने लगा। इस तरह काशी में पीएम ने बुजूर्ग के लिए सारे प्रोटोकॉल को भी ताक पर रख दिया।