पहले भी हो चुका है नरेंद्र मोदी डॉट कॉम का एकाउंट हैक
रविवार को प्रधानमंत्री का ट्विटर एकाउंट को हैक कर लिया गया था। पीएम का ट्विटर एकाउंट सुबह करीब 2 बजकर 11 मिनट पर हैक कर लिया गया। हैकर्स ने एकाउंट हैक करने के बाद बिटक्वाइन को लेकर ट्वीट किया।
पीएम का एकाउंट हैक कर उनकी ओर से ट्वीट कर दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटक्वाइन खरीदकर लोगों को बांट रही है। हालांकि, इसे तुरंत डिलीट किया गया। लेकिन, तब तक काफी लोगों ने स्क्रीनशॉट ले लिया गया।
एकाउंट रिकवर होने के बाद इस ट्वीट को लेकर PMO ने जानकारी दी है। पीएमओ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी, जिसे तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है। अकाउंट से छेड़छाड़ की गई छोटी सी अवधि में साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2020 के सितंबर में भी प्रधानमंत्री की वेबसाइट narendramodi.in के ट्विटर अकाउंट के साथ भी ऐसा ही हुआ था और इसके फॉलोवर्स से राहत कोष में ‘क्रिप्टोकरेंसी’ डोनेट करने को कहा गया था।