कांग्रेस की मान्यता रद्द करे चुनाव आयोग : गिरिराज

0

नवादा : अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय राज्य मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने राफेल सौदे पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केन्द्र सरकार को क्लीनचिट देने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नवादा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग की ।
उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने राफेल सौदे पर देश को गुमराह किया। यहां तक कि कांग्रेसियों ने देश की रक्षा के मामले को भी सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा दिया। अब जब सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति कायम कर दी गयी है। अब वे जेपीसी जांच की मांग कर एकबार फिर देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पूर्व अगर यह फैसला आता तो परिणाम कुछ और हुआ होता। अयोध्या में राम मंदिर पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वहां राम मंदिर बनेगा और वह भी उसी तरह जैसे बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए समय निर्धारित नहीं हुआ था। उसी तरह मंदिर भी बगैर तिथि निर्धारण किये बनेगा। कांग्रेस के झूठ की पोल सर्वोच्च न्यायालय ने खोल दी है। इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा और महागठबंधन एकबार फिर औंधे मुंह गिर जाएगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू, सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा, विनय सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here