एक बजे तक 49 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के दसवें चरण पंचायत चुनाव में एक बजे तक 49 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव को ले मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हर बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतार स्पष्ट नजर आ रही है। पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं मतदाताओं की संख्या अधिक है।
इस बीच रोह इंटर विद्यालय पर महिला मतदाता और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई। जिसमें महिला पुलिस कर्मी का सिर में गंभीर चोटें आई है। मौके से कुल 4 महिला मतदाताओं को हिरासत में लिया गया है।
बूथ पर मोबाइल फोन के द्वारा महिला मतदाता के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था। उसी के दौरान मना करने पर महिला मतदाता पुलिस कर्मियों से उलझ गई। जिसमें महिला सिपाही का सिर फूट गया। घायल महिला सिपाही सुमन कुमारी का रोह पीएससी में इलाज कराया गया। वहीं चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
विधायक ने किया विद्यालय व स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण
नवादा : शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अति संवेदनशील नवादा विधायक विभा देवी ने आज सदर प्रखंड के गृह पंचायत भदोखरा एवं ओढ़नपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में पढाई , सफाई और दवाई की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अस्पताल व विद्यालय प्रभारियों को कई हिदायतें दी।
शौचालय की कुव्यवस्था पर भड़कते हुए विधायक ने कहा कि समाज को स्वस्थ और शिक्षित बनाने के लिए यही दोनों संस्थान जिम्मेदार होते हैं लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण यहां नारकीय स्थिति बनी रहती है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीला इंग्लिश का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की जरूरत के अनुसार शिक्षकों और आवश्यक उपस्कर की कमी वास्तव में सरकारी लापरवाही का नतीजा है।
विद्यालयों में शौचालय की गन्दगी पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार का बिहार और विकास केवल नालंदा तक ही सिमित रह जाता है जो काफी दुखद है। अपने घर के नजदीक का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देख कर वे काफी नाराज हुई। इसका कोई अपना भवन नहीं है और किराए का जो भवन है उसमें हवा आने जाने के लिए वेंटीलेटर तक नहीं है।
चिकित्साकर्मियों ने विधायक से शिकायत की कि गर्मी के दिनों में यहां मरीजों को और चिकित्सा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां शौचालय तक नहीं है। ओढ़नपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी शौचालय की स्थिति काफी दयनीय देखकर विधायक ने भड़कते हुए कहा कि सरकारी उपेक्षा के कारण ही स्वास्थ्य केंद्रों की ऐसी दशा है। वहां उपस्थित स्वस्थकर्मियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों की मूलभूत सुविधाएँ बहाल करने के लिए विभागीय पत्राचार किया जाय।
मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई ट्रस्ट के माध्यम से करके सदर अस्पताल की तरह ही यहां के प्रशासन को सौंप दिया जाय। निरीक्षण के क्रम में प्रो नरेशचंद्र शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह , दिनेश कुमार अकेला, शंभु विश्वकर्मा, अमित सरकार, सुरेन्द्र उपाध्याय आदि शामिल थे।
दसवें व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में 56,44 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत आज 10वें चरण में रोह प्रखं का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। 04ः00 बजे अप0 तक मतदान का प्रतिशत कुल 56.44 प्रतिशत जिसमें पुरुष 55.02 प्रतिशत और महिलाएं 57.87 प्रतिशत ने मतदान किया।
इसके पूर्व कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान का कार्य आरंभ हुआ। रोह इंटर विद्यालय मतदान केंद्र पर महिलाओं द्वारा वीडियो बनाने से रोकने पर महिला पुलिस कर्मी का सर फाङ दिया। इस क्रम में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर कइ फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी डीएस सावलाराम ने कइ बूथों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की सक्रियता के कारण कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान संपन्न होने के साथ ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अब शुक्रवार को मतों की गिनती की तैयारियां की जा रही है।
11 दिसम्बर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियां पूरी
नवादा : 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूरी कर ली गई है । मुकदमों के निपटारा के लिये 13 बेंचों का गठन किया गया है। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले लोक अदालत के सफलता हेतु 13 बेंचों का गठन कर लिया गया है।
बैंक़ ऋण वादों एवं टेलीफोन वादों के निष्पादन के लिए 2 बेंचों का गठन किया गया है। दोनो बेंच संख्या 1 एवं 6 है जो नगर के प्रोजेक्ट कन्या इण्टर विद्यालय में लगाया जायेगा। बेंच संख्या 2 में अपर जिला एवं स़त्र न्यायाधीश 3, 5, 7 व 8 तथा त्वरित न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य एमएसीटी मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 3 में वैवाहिक मामले तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 1, 4, 11 व 10 के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य एमएसीटी मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 2 एवं 3 व्यवहार न्यायालय के द्वितीय तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 05 में मापतौल, वन, श्रम अधिनियम, एवं अन्य जीओ वाद, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायलय में लंबित सुलहनीय योग्य आपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच भी व्यवहार न्यायालय के द्वितीय तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 07 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11, 12 एवं 13, के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य एमएसीटी मामलों के साथ ही ग्राम कचहरी, उपभोक्ता फोरम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 6 एवं सभी द्वितीय श्रेणी के न्यायिक दण्डाधिकारी, के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा यह बेंच भी व्यवहार न्यायालय के द्वितीय तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 4 में प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायिक दण्डाधिकारी राजीव कुमार के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा यह बेंच भी व्यवहार न्यायालय के प्रथम तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 8 में प्रथम एवं पंचम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालयों में लंबित मामले, किराया, इजमेंटरी राईटस, इनजंक्सन सूट, एवं स्पेशिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली, जल बिल, भूअर्जन एवं अन्य सर्टिफिकेट वाद एवं राजस्व वाद का निपटारा सुलह के आधार पर किया जायेगा। यह बेंच भी व्यवहार न्यायालय के प्रथम तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 9 में चतुर्थ अपर मुख न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायिक दंडाधिकारी रूपारानी के न्यायालय में लंबित सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच भी व्यवहार न्यायालय के प्रथम तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 10 में न्यायिक दण्डाधिकारी दिवाकर कुमार एवं संगीता कुमारी के न्यायालयों में लंबित तथा एन0आई0 एक्ट के सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच भी व्यवहार न्यायालय के प्रथम तल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 11 में अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी एवं न्यायिक दण्डाधिकारी प्रशांत कुमार के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच व्यवहार न्यायालय के भूतल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 12 में न्यायिक दण्डाधिकारी अदिति कुमारी के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच व्यवहार न्यायालय के भूतल पर कार्य करेगी।
बेंच संख्या 13 में न्यायिक दण्डाधिकारी डा0 कंचन प्रभा के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह बेंच व्यवहार न्यायालय के भूतल पर कार्य करेगी।
शिक्षक के घर के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी
नवादा : गोविन्दपुर राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार के घर के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी चोरों ने कर ली। सूचना थाने को दी गयी है। सुनील कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति रात में घर के आगे होंडा मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 7629 को लगाकर घर में सो गये।
सुबह मोटरसाइकिल को वहां न पाकर खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। विवश होकर मोटरसाइकिल चोरी की सूचना थाने को दी। बता दें ठंड बढने के साथ ही हर क्षेत्र में चोरी की घटना में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है।
मस्जिद व मदरसा तक रास्ते की मांग को ले किया राजमार्ग संख्या 31 को जाम
नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को नवादा सद्भावना चौक के पास इस्लाम नगर के स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। मुहल्ले वासियों ने बताया कि मदरसा और मस्जिद होने के कारण एक लूप लाइन मेन रोड में चाहिए। कई बार कंस्ट्रक्शन कंपनी से मौखिक-लिखित कहा गया लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ऐसे में मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए आने जाने में परेशानी हो रही है। इसी के मद्देनजर इस्लामनगर सहित सैकड़ों लोगों ने पटना रांची नेशनल हाईवे को किया जाम किया है। जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। दूर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने के बाद जाम को समाप्त कराया।
बीआरसी भवन में शिक्षकों को दिया गया चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय से बाहर अनामांकित बच्चों का सरकारी विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने एवं बच्चों को विद्यालय में कैसे पढ़ाना है इसको लेकर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया। बीइओ शशिकला ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत की। बीआरपी रवि भूषण कुमार एवं शिक्षिका अरुण साहू ने प्रशिक्षण दिया।
बीइओ ने बताया कि प्रखंड के 52 विद्यालयों के 300 नामांकित बच्चे हैं। प्रशिक्षण सत्र में बीआरपी रविभूषण कुमार ने बताया कि कोरोना काल में गत वर्ष विद्यालय लगातार बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो गई थी उसी कमी को दूर करने के लिए बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए शिक्षकों को गांवों में जाकर खोजना है। उन्होंने बताया कि वैसे बच्चे जो नामांकन के बाद ईट भट्ठे पर काम करने चले जाते है। उनको भी शिक्षा दिलाने का काम किया जाएगा इसीलिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में वैसे बच्चों को कैसे पढ़ाना है जिससे उसका विकास हो और वह सही राह पर चल सके। यह कार्य शिक्षकों का है इसलिए पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर वीआरपी आशीष कुमार घोष समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।
विधायक ने किया कार्यपालक अधिकारी से किया सकारात्मक बातचीत
नवादा : नगर के सरकारी अतिथि गृह में गुरूवार को नगर परिषद में आउटसोर्सिंग के गहराते मामले को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी व विधायक विभा देवी के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। पूर्व से कार्यरत सफाईकर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए विधायक ने कहा कि बिहार के अन्य जिलों में अभी तक आउट सोर्सिंग लागू नहीं किया गया है फिर नवादा में ही इतनी जल्दीबाजी क्यों की जा रही है? इन मजदूरों का मामला अदालत पहुंचा हुआ है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पूर्व से कार्यरत सभी सफाईकर्मी पूर्व की शर्तों के अनुसार ही काम करते रहेंगे। उन्हें वेतन , कार्यदिवस या कार्यक्षेत्र पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सबकुछ पूर्वत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चुकी नवादा की आवादी और एरिया का तेजी से विस्तार हुआ है इसलिए आउट सोर्सिंग आवश्यक है किन्तु इससे उन मजदूरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जो पूर्व से काम कर रहे हैं।
विधायक ने स्पष्ट किया कि ठेके पर कार्य करवाने से अगर इन मजदूरों के हितों को नुकसान पहुँचता है तो इसे बर्दास्त नहीं किया जायगा। विदित हो कि पूर्व से कार्यरत 170 स्थाई और दैनिक सफाई मजदूरों ने विधायक आवास पर जाकर न्याय की गुहार लगाई थी । इनलोगों ने आरोप लगाया की नगर परिषद ने हम मजदूरों को ठीकेदार के हाथों बेच दिया है और ठीकेदार के शर्तों के अनुसार ही काम करवाया जा रहा है।
सफाई मजदूर संगठन के राज्य इकाई द्वारा माननीय उच्च न्यालय में याचिका दायर है जिसपर सुनवाई से पहले कोई ठिकेदारी मानने से इनलोगों ने इंकार किया है। मौके पर राजद नेत्री रेणु सिन्हा ,प्रो नरेशचन्द्र शर्मा , अनिल प्रसाद सिंह , राकेश सिन्हा , दिनेश कुमार अकेला , संजय यादव मारुती , शम्भु विश्वकर्मा , अमित सरकार , लालकेश्वर राय , सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
मतगणना को ले डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। दसम चरण अन्तर्गत प्रखंड रोह का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
प्रखंड रोह का मतगणना कार्य दिनांक 10.12.2021 एवं 11.12.2021 को निर्धारित है। छः पदों के लिए मतगणना कार्य के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा परिणाम की घोषणा तक जारी रहेगा। मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में कुल 15 स्थानों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 में मतगणना की तिथि को सभी मतदान केन्द्र की वाह्य सुरक्षा हेतु चारों ओर पर्याप्त बैरिकेटिंग एवं ड्रॉप गेट बनाया गया है। गश्ती हेतु तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। विधि व्यवस्था को संधारण करने हेतु उक्त स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस दंडाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के जवानों को आदेश दिया गया है कि दिनांक 10.12.2021 को 06ः00 बजे प्रातः अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर स्थान ग्रहण कर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 10.12.2021 से मतगणना समाप्ति तक उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रखेंगे।
यह प्रतिबंध मतगणना परिणाम की अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगा। प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों के वाहन, पेट्रोलिंग वाहन एवं राजनीतिक दलों अथवा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अनुमति प्राप्त वाहन इस निषेधाज्ञा से मुक्त रहेंगे। सभी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा, सभी निर्वाची पदाधिकारी हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी इत्यादि के द्वारा मोबाइल फोन आवशयक कार्य हेतु ले जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा।
मीडियाकर्मी को मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही पत्रकारों/फोटोग्राफरों को भी मतगणना कक्ष के बाहर से ही फोटो लेने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे मतगणना केन्द्र के अन्दर मतगणना कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रवेश करते समय उनका परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र की जॉच सम्यक रूपेण कर लेंगे। मतगणना केन्द्र के अन्दर खैनी, बीड़ी, सिगरेट, लाईटर, मोबाईल, सेलफोन, गुटखा, चाकू, छुरी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
मतगणना की तिथि 10.12.2021 को मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं अंतिम परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक दण्ड प्रक्रिया की धारा-144 के निषेधाज्ञा की घोषणा अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा सदर द्वारा कर दी गयी है।
मतगणना की तिथि 10.12.2021 को केएलएस कॉलेज नवादा में चिकित्सा व्यवस्था, अग्निाम दस्ता, दंगारोधी वाहन, पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था की गयी है। मतगणना प्रक्रियाओं के दौरान मतगणना कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटाइजर, साबुन, पानी का उपयोग तथा सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जायेगा। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं उनके सहायता हेतु मो0 शहनवाज, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा रहेंगे।
मतगणना की तिथि 10.12.2021 तथा 11.12.2021 को अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी एवं उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर रहेंगे।
मतगणना केंद्रों के आसपास लागू की गयी निषेधाज्ञा
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी उमेश कुमार भारती द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 दसवें चरण प्रखंड रोह का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक धारा 144 लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न आदे दिये गए हैं :-
मतगणना दिनांक 10.12.2021 एवं 11.12.2021 को 08ः00 बजे प्रातः से प्रारम्भ होगी। कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक पांच से अधिक व्यक्ति जमा होकर सभा, प्रचार-प्रसार, धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। मतगणना केन्द्र में किसी भी प्रकार के अस्त्र-ास्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, बरछा, फरसा, चाकू-छूरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र, वीडियो संचार वाहन, मीडिया प्रसार वाहन आदि के साथ प्रवेश नहीं करेंगे एवं किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे।
मतगणना केन्द्र में किसी भी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता द्वारा माचिस, सिगरेट, लाईटर, घातक हथियार, मोबाईल फोन या संदिग्ध एवं आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ प्रवे करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना के दिन एवं परिणाम घोषणा के बाद किसी भी प्रकार का जुलूस, आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्ध किया गया है।
विभागीय समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने जिले के सभी थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी से बारी बारी मद्ध निषेध, खनन, भूमि विवाद के संबंध में फीडबैक प्राप्त की। विभिन्न थाना क्षेत्र में जब्त शराब की मात्रा और शराब विनिष्टिकरण के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जप्त की हुई शराब को शत-प्रतिशत नष्ट करना सुनिश्चित करें। इसके अलावे केमिकल से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं पर शराब से संबंधित कार्रवाई हुई है उनकी जीवन यापन के लिए सतत् जीविकोपार्जन से जोड़ा जाना है। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष और डीपीएम जीविका को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 144 केस को फोटो ग्राफ के साथ भेजना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष और संबंधित अंचलाधिकारी स्वयं सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को उपस्थित रहेंगे और भूमि विवाद की समस्याओं को समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम के लिए सभी अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को भूमि विवाद से संबंधित मामले को संयुक्त रूप से जांच करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। विभिन्न थाना क्षेत्र में जप्त की गई गाडि़यों को टेंडर निकाल कर नीलाम करना सुनिश्चित करें।
रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप अभ्रक माइंस में माफियाओं के द्वारा स्थानीय लोगों को मारपीट को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली और एसडीपीओ रजौली को सख्त निर्देश दिया कि स्थल पर जाकर जांच करें और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पिछले दिनों चार गिट्टी लदे ट्रक को खरॉट मोड़ के पास पकड़े जाने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सभी ट्रक रजौली चेक पोस्ट या गोविंदपुर के रास्ते से पास किया है। चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाएं अन्यथा संबंधित थानाध्यक्ष और अधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। शराब और गिट्टी लगे ट्रक आदि को पकड़ने के लिए चेक पोस्ट पर अलग से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाए हैं।
उन्होंने कहा कि आगे से इस प्रकार की गाडि़यां पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई संबंधित विभाग के अधिकारियों पर की जाएगी। बैठक में मोतीलाल अपर पुलिस अधीक्षक, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ए.के. पीयूष अनुमंडल अधिकारी रजौली, संजय कुमार पांडे एसडीपीओ रजौली, उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ सदर, अभ्येंद्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, विश्वजीत कुमार प्रभारी खनन पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर समाजसेवियों ने निकाली कैंडल मार्च
नवादा : तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी की जान चली गई। हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की मौत हो गई। हादसे में शहीद हुए अमर शहीदों की याद में समाजसेवियों द्वारा हिसुआ में कैंडल मार्च निकाला गया।
यह कैंडल मार्च हिसुआ के टीएस कॉलेज परिसर से पैदल चलते हुए मेन रोड होते हुए विश्वशांति चौक आयी, फिर हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में अमर शहीद स्थल पर दीप प्रज्जवलित किया गया। समाजसेवियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया। श्रद्धांजलि सभा कर अंतिम विदायी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मनीष राठौर ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जीतेन्द्र कुमार आर्यन शैलेंद्र कुमार प्रसून ने किया।
हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए पत्रकार सुनील कुमार ने कहा कि स्ट्राईक स्पेशलिस्ट सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आकस्मिक निधन एक दुखद समाचार है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि देश के इन वीर शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। प्रो. मनु जी राय ने कहा हमारे अमर शहीद जनरल विपिन रावत का योगदान देश में अतुलनीय है। एक सशक्त हिंदुस्तान के लिए उन्होंने कई सर्जिकल स्ट्राईक कर देश को सुरक्षित रखने का काम किया है।
शैलेश कुमार प्रसून ने कहा कई चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने देश को कई कृतिमान हासिल किया । कश्मीर में कई आतंकी हमले के बाद मंसूबे को नाकाम किया। कवि व पत्रकार ओंकार कश्यप ने कहा देश के उन सभी 13 देशभक्त को हमने भले हीं खो दिया है , आज हम इन जवानों के बदौलत हीं देश में सुरक्षित रहते हैं। हम उन्हें और उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगे।
मौके पर पत्रकार जितेंद्र कुमार आर्यन, संजय वर्मा, राजेश कुमार, उदय सिन्हा, दीपक प्रिंस, रोहित कुमार पंकज, मनोज शर्मा, रिशु कुमार, विकास रंजन , रोहित चौधरी, लव कुमार भास्कर, सुमित कुमार, सूरज कुमार, पंकज वर्मा, कन्हैया कुमार, किशन कुमार, सत्या ठाकरे, कृष राज, लक्की कुमार, बिट्टू कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बीआरसी भवन नवादा में चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ
नवादा : विद्यालय से बाहर बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए सदर प्रखंड के 60 शिक्षकों का प्रशिक्षण बीआरसी नवादा मेंशुरू हुआ। चार दिवसीय एनआरएसटी प्रशिक्षण का संभाग प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक जतिन कुमार और कुमारी निशा वर्णवाल व प्रखंड लेखापाल वेद प्रकाश मोहन ने समवेत रूप से किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मो जमाल मुस्तफा के निर्देशन में जारी प्रशिक्षण में प्रशिक्षक जतिन कुमार ने कहा कि वंचित बच्चों को उम्र आधारित शिक्षा देकर ही उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है ।उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बच्चे जो विद्यालय से एकदम दूर हैं उनके प्रति मानवीय संवेदना रखते हुए उन्हें विद्यालय से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। प्रशिक्षक ने कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों को अथवा शिक्षकों को सिखाने का नहीं अपितु सिखाने के तरीके को मजबूत करने का है।
विद्यालय से विमुख हुए बच्चों को उम्र सापेक्ष दक्षता देने तथा उन बच्चों के छीजन के कारणों को ढूंढ कर उपचारात्मक शिक्षा देने व उनके सामाजिक आर्थिक प्रकृति को समझने को लेकर यह प्रशिक्षण है।प्रशिक्षक कुमारी निशा बरनवाल ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को सभी प्रयास केंद्र का संचालन करना है। विजय कुमार सेन, अमित कुमार घोष, जितेंद्र कुमार, बबलू कुमार, निशांत कुमार,राजेन्द्र कुमार, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी भारती,कुमारी निशा सिन्हा, निर्मला कुमारी, विभा कुमारी आदि नामित शिक्षक तन्मयता से प्रशिक्षण ले रहे है।
उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में रब्बी मौसम के पूर्व प्रखंड में विभिन्न फसलों से आच्छादित क्षेत्रफल एवं गत वर्षों में उर्वरकों की प्रखंड में खपत के अनुसार उर्वरकों की आवश्यकता का आकलन किया गया।
जिला स्तर से प्राप्त उर्वरकों के प्रखंड के विभिन्न खुदरा उर्वरक विक्रेता या पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच उर्वरक वितरण पर निगरानी की समीक्षा हुई। उर्वरकों की बिक्री मूल्य वितरण एवं गुणवत्ता पर सतत निगरानी करने के लिए जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में डीएपी की वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी किसानों को देना सुनिश्चित करें ।खरीफ मौसम 2020_ 21 में उर्वरक की आवश्यकता और वितरण का डाटा इस प्रकार है :_
यूरिया जिले में 15000 मेट्रिक टन की आवश्यकता है जिसमें अभी तक 10793 मे टन प्राप्त हुआ है ।डीएपी 3000 एमटी ,प्राप्त 2021 एमटी, एन पी के 3000 एमटी अब तक प्राप्त 509एम टी, एम ओ पी 1000 एमटी प्राप्त 225एम टी हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि एक-दो दिन में जिला को 4 सौ मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त होने वाला है। इसलिए किसान डीएपी के लिए पैनिक नहीं हो।
जिला प्रशासन डीएपी उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डीएपी के जगह पर किसान एनपीके, एपीएस ,सिंगल सुपर फास्फेट और पीएसपबी का भी प्रयोग कर सकते हैं ,जो डीएपी से बेहतर होगा। बैठक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त , उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी सदर ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ,गुंजन कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, मोहम्मद शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण
नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र केएलएस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने सभी मतगणना कक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी मतगणना हॉल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और मतगणना केंद्र पर ओसीआर से शत-प्रतिशत मतगणना करना सुनिश्चित करें। 10 वें और जिला के अंतिम चरण में मतगणना 10 दिसंबर और 11 दिसंबर 2021 को रोह प्रखंड की सुबह 8:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। बिना वैध प्रवेश पत्र की कोई भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना केंद्र में निरीक्षण के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकार सदर, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार डीआईओ, मो. अबु बराकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
डीडीसी ने तकनीकी से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में डीआरडीए सभागार में वैभव चैधरी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तकनीकी से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एन.एच-82, विद्युत विभाग, योजना, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल रजौली, ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवादा, भूमि संरक्षण, पुल निर्माण निगम, ब्रेडा, मनरेगा, एन.एच-31 विभाग में चल रही योजनाओं के संबंध में सभी विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग में चल रही योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभाग के अधीन संचालित योजनाओं को ससमय पूरा कराएं एवं ससमय प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को दें।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि पुरानी योजनाएं जो अबतक संचालित है, उसको यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। हर घर नल का जल, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विस्तृत समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में शहरी क्षेत्रों में 03 हजार 955 का लक्ष्य था जिसको पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि रजौली प्रखंड के अन्तर्गत अंधरवारी, अकबरपुर के बरेव, मेसकौर, पकरीबरावां के कचना और वारिसलीगंज के ठेरा में योजना के तहत बिजली सुलभ करा दी गयी है। खराब या जले हुए ट्रांसफार्मर को जनहित में अविलम्ब बदलने का निर्देश दिया । बैठक में एसडीसी प्रशान्त अभिषेक, संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।