पक्की सड़क में पड़ी दरार, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

0

मधुबनी : नगर के स्टेडियम रोड मे स्थित भवानी नगर कॉलोनी से गुजर रही स्टेडियम रोड से भच्छी रोड मे दरार पड़ने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिससे मुहल्लेवासी दहशत मे है। बता दे कि नगर के पॉश इलाके मे शामिल भवानी नगर कॉलोनी मे कई अधिकारियो एवं उच्च वर्ग के लोगो का आवास है।

सड़क के बगल मे कैनाल का बड़ा नाला है, जिसमे कई फिट गहराई है, और पानी जमा है। इसी कॉलोनी मे शनिचर स्थान है, जहां भगवान शनिचर जी के अलावा कई देवी-देवताओ की मूर्ति स्थापित है। इस को लेकर श्रद्धालुओ मे काफी श्रद्धा है। यहाँ सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस सड़क का निर्माण लगभग एक साल पहले हुआ था, जिसमे ठेकेदार द्वारा की गई अनियमितता से इंकार नही किया जा सकता है।

swatva

भवानीनगर कॉलोनी के निवासी डॉक्टर शिव कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य ने बताया की नई बनी सड़क के नीचे से मिट्टी गिर कर नदी मे गिरने के कारण सड़क मे बड़ा दरार आ गया है।सड़क के बगल मे बड़ा नाला है। जिस समय सड़क बनी उस समय ठीकेदार को इसका उपाय करना चाहिए था, जो नही किया जिससे विभागीय अनियमितता झलक रही है।

सड़क के कुछ दूरी पर एजेंसी द्वारा कैनाल पर नाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण इस सड़क से बालू-गिट्टी एवं अन्य सामानों से लदे भारी वाहन का आना-जाना लगा रहता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिसके कारण हमलोग दहशत मे है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here