Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

छात्रों को रेल टिकट में मिलती है 50% से 75% छूट, जानें डिटेल

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे छात्रों को किराये में 50 से 75 प्रतिशत तक छूट देती है। लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत से छात्र इसका लाभ नहीं उठा पाते। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के लिए लगभग 30 से ज्यादा कैटेगरी को छूट दी जाती है। कोविड को देखते हुए इन पर रोक लगाई गई थी, लेकिन फिलहाल ये सभी शुरू हो गईं हैं।

जानिए किन छात्रों को और कितनी मिलती है छूट

रेलवे अपने घर या एजुकेशन टूर पर जाने वाले सभी जनरल कैटेगरी के छात्रों को सेकंड क्लास और शयनयान श्रेणी में 50% छूट देती है। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को सेकेंड क्लास और शयनयान श्रेणी में 75% छूट मिलती है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पढ़ रहे सरकारी स्कूलों के छात्रों को साल में एक बार एजुकेशन टूर के लिए दूसरे दर्जे में 75% किराये में छूट मिलती है। वहीं किसी बड़े एग्जाम के लिए बाहर पेपर देने जाने वाले गांव के बच्चों और सरकारी स्कूलों की लड़कियों को दूसरे दर्जे में 75% छूट दी जाती है।

यूपीएससी, एसएससी मेंस के लिए कम किराया

इसके अलावा यूपीएससी और एसएससी की मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को दूसरे दर्जे में 50%, और किसी सब्जेक्ट में रिसर्च के लिए जाने वाले छात्रों को सेकेंड क्लास और शयनयान श्रेणी में 50% की छूट रेलवे की तरफ से मिलती है। कई छात्र तो इस सुविधा का लाभ उठाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत से अन्य छात्र इसमें पीछे रह जाते हैं। साथ ही अन्य कई ऐसी कैटेगरी है जिसमें ​रेलवे टिकट में छूट देता है।

गंभीर रूप से बीमार और दिव्यांग को भी छूट

इलाज के लिए जा रहे किसी गंभीर रोगी को भी रेलवे के तरफ से छूट दी जाती है। कैंसर रोगी अपने एक अटेंडेंट के साथ सेकेंड क्लास, शयनयान और 3 एसी में 100%, चेयरकार में 75%, और फर्स्ट और सेकेंड AC में 50% की छूट दी जाती है। हार्ट सर्जरी, टीबी और डायलेसिस के मरीजों को सेकेंड क्लास, शयनयान, प्रथम श्रेणी, चेयरकार और 3rd एसी में 75% की छूट मिलती है। शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को भी रेलवे टिकटों में 75% तक छूट देती है।