पटना में पैसेंजर टर्मिनल बनाने के लिए राज्य सरकार नहीं उपलब्ध करवा रही जमीन
पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि पटना के हार्डिंग पार्क की जमीन पर पैसेंजर टर्मिनल बनाने के प्रस्ताव संबंधी एक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि 97 करोड़ 28 लाख की लागत से हार्डिंग पार्क की जमीन पर पैसेंजर टर्मिनल बनाया जाना है, जिसके लिए 7.3 एकड़ भूमि बिहार सरकार द्वारा सौंपा जाना है, जो अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।
वहीं, अन्य जानकारी देते हुए सुशील कुमार मोदी ने बताया कि मिथिला मखाना को जी.आई. टैग दिए जाने संबंधी प्रश्न के उत्तर में सोम प्रकाश, वाणिज्य राज्य मंत्री ने बताया कि जी.आई. रजिस्ट्री द्वारा 14 अगस्त 2020 को मिथिला मखाना संबंधी आवेदन संख्या 696 रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
सोम प्रकाश ने बताया कि जी. आई. टैग के रूप में उत्पाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अर्ध-न्यायिक प्रकृति की होती है जो ‘माल का भौगोलिक उपदर्शन (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 (GI of Goods (Registration and Production) Act,1999 के प्रावधानों के अनुपालन में किया जाता है। स्टैचुअरी आवश्यकताओं के पूरा होने पर उत्पाद को जी.आई. के रूप में पंजीकृत किया जाना है।