बेतिया : बिहार में शराबबंदी के दावों और सफलता का इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है कि अब यहां एम्बुलेंस से मरीज नहीं, शराब ढोई जा रही है। पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने आज एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी शराब तस्कर एम्बुलेंस से शराब लेकर आने वाले हैं। इसी आधार पर बनकटवा के निकट विभाग की टीम ने कल देर रात घेराबंदी कर एम्बुलेंस से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि मौके पर से दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। एम्बुलेस को जब्त कर लिया गया है जिसपर उत्तर प्रदेश का नम्बर अंकित है। गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को आज जेल भेज दिया गया है।