Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

एक और भारतीय टैलेंट ने गाड़ा झंडा, पराग अग्रवाल बने Twitter हेड

देश/विदेश डेस्क : भारतीय टैलेंट विश्व में नित नए झंडे गाड़ रही है। कई अमेरिकी और अन्य विदेशी कंपनियों के हेड भारतीय हैं। इसी कड़ी में IIT मुंबई से पास आउट पराग अग्रवाल मशहूर अमेरिकी कंपनी ट्विटर के नए सीईओ बनाए गए हैं। महज 37 वर्ष के पराग के ट्विटर सीईओ बनते ही भारत से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। अभी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम सीईओ अरविंद कृष्णा, मास्टरकार्ड सीईओ अजयपाल बंगा, सत्या नाडेला आदि कई भारतीय प्रतिभाएं विश्व की सेवा अपनी प्रतिभा के दम पर कर रही हैं।

IIT बॉम्बे से की इंजीनियरिंग

IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग करने के बाद पराग अग्रवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की। उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट और याहू में इंटर्नशिप भी की। 2011 में उन्होंने ट्विटर में काम शुरू किया था। तब कंपनी में सिर्फ 1,000 कर्मचारी हुआ करते थे। पिछले साल के आखिर में कंपनी के 5,500 कर्मचारी थे। अग्रवाल ने बहुत पर्फार्मेंस के बल पर शीघ्र ही अपनी प्रतिभा से कंपनी को अवगत करा दिया। 2017 में चीफ टेक्निकल ऑफिसर और अब सीईओ ​नियुक्त बनाए गए।

टेस्ला चीफ का गौरव भरा बयान

टेस्ला चीफ एलन मस्क ने ट्वीट कर भारतीय टैलेंट की तारीफ की और कहा कि भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है। पराग ट्विटर हेड के तौर पर जैक डोर्सी की जगह ले रहे हैं, जिन्होंने पद और कंपनी दोनों इस्तीफा दे दिया है। पिछले 10 साल से पराग ट्विटर में ही काम कर रहे थे और चार साल से कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे।