बाढ़ : पंडारक प्रखंड के दरवे भदौर पंचायत के नवनिर्वाचित युवा मुखिया प्रत्याशी नितेश कुमार की जीत पर बधाइयों का तांता लगा रहा और उनके समर्थक काफी उत्साह दिख रही है। मुखिया नितेश कुमार के समर्थकों ने ग्रामीणों के बीच जाकर नितेश कुमार के जीत की बधाइयां देते हुये धन्यबाद दिया।
दरवे भदौर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नवनिर्वाचित युवा मुखिया नितेश कुमार काफी उदार दिल के ब्यवहार कुशल व्यक्ति हैं और उम्मीद है कि पंचायत का सर्वांगीण विकास कराने के साथ ही लोगों के हर दुःख-सुख में साथ रहेगें। दरवे भदौर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि युवा मुखिया नितेश काफी सच्चे और सीधे इंसान है। ऐसे इंसान की जरूरत दरवे भदौर पंचायत की जनता को थी।
युवा मुखिया नितेश कुमार के निर्वाचित होने से सुदूर टाल क्षेत्र के दरवे भदौर पंचायत के लोगों में विकास की उम्मीद जगी है और यही कारण है कि पंचायत के लोगों ने इसबार कर्मठ युवा नितेश को अपने पंचायत का प्रतिनिधि बनाया है। अब देखना है कि युवा मुखिया नितेश जनता के विश्वास को जीतने में कितने सफल होते हैं। वैसे तो नवनिर्वाचित मुखिया नितेश कुमार अपने काम से अपने पंचायत में काफी लोकप्रिय हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट