Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

अथमलगोला प्रखंड से जिला पार्षद प्रत्याशी बेबी सिंह ने चलाया जन संपर्क

बाढ़ : अथमलगोला प्रखंड के जिला पार्षद पद के प्रत्याशी बेबी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जन संपर्क अभियान चला रही हैं। प्रत्याशी बेबी सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत के गांव एवं टोला में घुम-घुमकर विकास कराने का आश्वासन दे रही हैं। बतातें चले कि बेबी देवी पूर्व में प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के मुखिया के रूप में रहकर काफी विकास का काम कर चूंकि हैं।

अथमलगोला प्रखंड में जिला प्रत्याशी बेबी सिंह के पक्ष में जन संपर्क करते समर्थक।

उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान में यह भी कहा कि गांव और समाज के लोगों की सेवा बेगैर भेद-भाव से करना जनप्रतिनिधियों की नैतिक दायित्व है और हम बेगैर भेद-भाव के अपने क्षेत्र का विकास और क्षेत्रीय लोगों का हर संभव मदद करती रही हूं। हमने अपने पंचायत के बाद अथमलगोला प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों और टोलों की हर संभव विकास कराने के लिये इस चुनावी दंगल में अपने भाग्य की आजमाइस कर रही हूं। हमें आप अपना बहुमूल्य वोट देकर काम करने का मौका दें।

वहीं अथमलगोला जिला पार्षद प्रत्याशी बेबी सिंह के पति अनिल कुमार उर्फ डिल्लू सिंह ने बताया कि अथमलगोला प्रखंड एवं प्रखंड के लोगों का विकास संतोषजनक नहीं होने के कारण ही मैंने अपनी पत्नी बेबी सिंह को जिला पार्षद प्रत्याशी बनाया है जिला पार्षद प्रत्याशी बेबी सिंह को हर जाति-समुदाय का समर्थन मिल रहा है और बेबी सिंह के समर्थकों का काफिला हर गांव एवं टोलें में घर-घर जाकर बेबी सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

अथमलगोला प्रखंड थंभा, करजान, सूर्यपुरा, मुकदूमपुर, कल्याणपुर आदि गांवों में जिला पार्षद प्रत्याशी बेबी सिंह अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे और बहीं समर्थकों ने बेबी सिंह जिन्दावाद, डिल्लू सिंह जिन्दावाद के नारे लगा रहे थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट