भारत एवं नेपाल दोनों देश के जवान मिलकर अपराधियों को पकड़वाने में करेंगे सहयोग
मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन चुनाव कि उलटी गिनती शुरू होते ही बार्डर पर तैनात शस्त्र सीमा बल भी सुरक्षा को लेकर हाई एलर्ट पर है। 18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के कार्यवाहक कमांडेनट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार अरनामा वाहिनी शस्त्र सीमा बल पंचायत चुनाव के मद्देनजर नेपाल के एपीएफ एवं पुलिस अधिकारियों के साथ स्तम्भ संख्या 243 एवं 245 सीमा परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बार्डर से सटे भारतीय क्षेत्रों में हो रहे पंचायत चुनाव शांति पूर्ण माहौल में समपन्न हो इसको लेकर कई आवश्यक बिंदुओ पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारीयों के बीच एक दूसरे के देश में छिपे अपराधियो को पकड़वाने में सहयोग करने पर आपसी सहमति बनी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्रायः ये देखा जाता है कि क्रिमिनल क्राइम करके बार्डर पार कर दूसरे देश में छिप जाते हैं, जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।
नेपाल में छिपे भारतीय अपराधियो को पकड़वाने में नेपाली पुलिस सहयोग करेगी। पंचायत चुनावी मौसम में प्रतिबंधित चीज़ों का बार्डर होकर आवाज़ाही नहीं हो, इसको लेकर आपसी समन्वय पर दोनों देशों के अधिकारीयों ने जोड़ दिया। चुनाव में प्रतिबंधित चीजे जैसे शराब, गांजा जैसे अन्य चीजों कि खपत कि संभावना को देखते हुए शराब माफियाओ पर पूरी तरह शिकंजा कसने एवं गैर कानूनी पदार्थों का धंधा करने वाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने को लेकर भी सहमति बनी।
अधिकारीयो ने बताया कि खुली बार्डर होने के कारण बंदूक, गोला, शराब, गांजा, अफीम, हिरोईन समेत अन्य गैर कानूनी चीज़ो का आवाज़ाही कि संभावना हमेशा बनी रहती है। जिसे आपसी सहयोग एवं ज्वाइंट पेट्रोलिग के माध्यम से शिकंजा कसा जा सकता है। बैठक के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक बिंदुओ पर दोनों देशों के अधिकारीयों ने विचार-विमर्श किया।
वहीं शस्त्र शीमा बल एवं नेपाली एपीएफ बार्डर पर ज्वाइंट पेट्रोलिग कर असामाजिक तत्वों एवं तस्करो को ये संदेश दिया कि बार्डर का उपयोग गलत मनसूबे से करने वालों को अब खैर नहीं। दोनों देशों के अधिकारीयों कि आपसी समन्वय काफी मजबूत है। वहीं अर्राहा कम्पनी के कम्पनी कमांडर परमात्मा सिंह ने बताया कि बार्डर कि हर गतिविधियो पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सामाज एवं देश कि दुश्मन को हर हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इस मौके पर मौजूद 18वीं वाहिनी शस्त्र शीमा बल अर्राहा कम्पनी के कम्पनी कमांडर परमात्मा सिंह, सहायक कमांडेंट श्रीष कला, सहायक कमांडेंट जय मिश्रा, निरीक्षक समान्य रोहित सिंह कटारिया, निरीक्षक समान्य दलजीत सिंह, सहायक उप-निरीक्षक राकेश कुमार सहायक उप-निरीक्षक संजय नाटियाल, वाशिम अहमद, अमन कुमार मौजूद रहे। वही, नेपाल एपीएफ के निरीक्षक राजू श्रेष्ठ, लाल बहादुर खरका, संतोष कार्की, सूर्या मंडल, मनोज सिंह, कृष्ण बागले, सुमन मगर समेत अन्य दल बल उपस्थित रहे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट