Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

UPTET प्रश्न-पत्र लीक मामले में दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज होगा मुकदमा- सीएम योगी

लखनऊ : 28 नवंबर यानी आज उत्तर प्रदेश में होने वाली उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा 2021 का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई। पुलिस द्वारा प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 26 सदस्यों को राज्य के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है। जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं।

प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनके पास से जो प्रश्न पत्र बरामद किए गए हैं वह वास्तविक प्रश्नपत्र से मेल खाती है, इस वजह से परीक्षा रद्द की गई है। हालांकि 1 महीने के अंदर फिर से परीक्षाएं कराई जाएगी।

वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

योगी ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

सीएम योगी ने कहा कि UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। 1 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।