गरीबी में बिहार देश में TOP, नीति आयोग की रिपोर्ट से खुलासा
नयी दिल्ली/पटना : नीति आयोग ने भारत के राज्यों का Poverty Index जारी किया है जिसमें बिहार ने टॉप किया है। यानी गरीबी में अपना बिहार नंबर वन है। राज्य के कई जिले ऐसे हैं जो बेहद गरीबी से जूझ रहे हैं। यहां आधी से अधिक आबादी (51.91%) गरीब है। इस मामले में झारखंड देश में दूसरे नंबर पर है। यहां 42.16% प्रतिशत गरीब हैं तो तीसरे नंबर पर यूपी में 36.65% गरीब रहते हैं।
11 जिलों में 60 फीसदी गरीब, पटना richest
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कई जिलों में अधिकतर आबादी गरीबी रेखा से नीचे है। किशन गंज बिहार का सबसे गरीब जिला है जबकि राज्य के 11 जिले ऐसे हैं जहां गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या सबसे अधिक है। दूसरी तरफ राज्य की राजधानी पटना में सबसे अधिक अमीर रहते हैं। मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर भी ऐसे जिले हैं जहां अमीरों की ठीक-ठाक संख्या है। आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पांच जिलों में 60 फीसदी लोग अमीर वर्ग के हैं। जबकि 11 जिलों में 60 फीसदी से ज्यादा लोग गरीब वर्ग के हैं।
किशनगंज-मधेपुरा जिले सबसे poor
नीति आयोग की इस रिपोर्ट से पता चला है कि बिहार के 38 जिलों में से किशनगंज सबसे गरीब जिला है। यहां गरीबी रेखा से नीचे 64.75% लोग हैं। इसके बाद अररिया 64.65%, मधेपुरा 64.43%, पूर्वी चंपारण 64.13%, सुपौल 64.10%, जमुई 64.01%, सीतामढ़ी 63.46%, पूर्णिया 63.29%, कटिहार 62.80%, सहरसा 61.48% और शिवहर 60.30% के साथ संघर्ष कर रहा है।