मुख्यमंत्री के किए गए कार्य बिहार का इतिहास बनेगा : महाबली सिंह

मंच पर अपने नेता को माला पहनाकर स्वागत करते बक्सर के कार्यकर्ता

– बिहार के कोने कोने तक वहीं विकास की गंगा
बक्सर : जदयू के उपलब्धियों को गिनाने बक्सर पहुंचे काराकाट के सांसद महाबली सिंह। पार्टी की तरफ से बुधवार को स्थानीय श्याम उत्सव वाटिका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंद्रह साल के समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धियों को जनता के बीच परोसने के लिए समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के पंद्रह साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट के सांसद महाबली सिंह कुशवाहा ने शिरकत की। इसमें भाग लेने पहुंचे जिला एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल के कार्यकाल को इतना बेमिसाल बनाया है। जो आने वाले समय में इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों को भवन, बालिकाओं को साइकिल योजना, छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में विकास विकसित करने का कार्य हुआ है। हर पंचायत का पूर्ण विकास के लिए हर घर तक नल के जल और पक्की गली नाली से जोड़कर गांवों को शहरों के समानांतर लाकर खड़ा करने का कार्य हुआ है। युवा उद्यमी योजना चलाकर लोगों को राज्य में बेरोजगार युवाओं को अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराए हैं। कार्यक्रम में जिला प्रभारी अनिल कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, डुमरांव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामव्यास सिंह कुशवाहा, कमलेश सिंह, विंध्याचल सिंह कुशवाहा, वीर राय, दिनेश सिंह, योगेंद्र चौहान, दिनानाथ ठाकुर, संजय सिंह राजनेता, मनोज कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह लाला, शुकुल राम, उपेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, प्रेम कुशवाहा, अशोक प्रजापति, भृगुनाथ रजक, उत्तम तिवारी, मोहन चौधरी, जितेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा, विमलेंद्र कुमार बबलू, श्यामजी वर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here