बैंक खाते से 5.10 लाख की अवैध निकासी
– पीड़ित बोला- मकान बनाने के लिए जमा कर रहा था रकम, बैंक की लापरवाही से निकासी का आरोप
नवादा : नगर के एक युवक के बैंक खाते से 5.10 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई। खाताधारक जब रुपए निकालने बैंक पहुंचा तो उन्हें अवैध निकासी की जानकारी मिली, जिसके बाद वह परेशान हो गया। मामला केनरा बैंक से जुड़ा है। पीड़ित ग्राहक उमेश साव नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित बैंक की मिलीभगत से कैश की निकासी का आरोप लगा रहा है।
उसका आरोप है कि इसके पीछे बैंक के कर्मचारी और मैनेजर शामिल हैं।इस मामले में बैंक प्रबंधक ने कहा कि यह साइबर अपराध का मामला है कहीं ना कहीं से मिस्टेक हुआ है। खाताधारी ने स्टेटमेंट निकाल कर जानना चाहा कि हमारी रकम कैसे निकली हमने स्टेटमेंट भी निकाल के दे दिए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित का कहना है कि वह कपड़े की दुकान में काम कर पैसा जमा किया था। महीने की मजदूरी को केनरा बैंक में जमा करता था। बैंक में जमा पैसे से घर बनाना चाह रहा था। सोमवार को कुछ पैसा जमा करने को लेकर बैंक पहुंचा तो पता चला कि खाते से 5.10 लाख रुपये अवैध तरीके से निकाल ली गई है। पड़ताल करने पर पता चला कि 12 नवंबर से रुपये की निकासी की जा रही थी। बैंक के स्टेटमेंट में दिखाया गया है कि प्रतिदिन 10 हजार रुपए करके एक दिन में 50 हजार रुपए निकाला जाता था।
पीड़ित ने बताया कि बैंक से उसने एटीएम कार्ड भी निर्गत नहीं कराया है। ऐसे में खाते से रुपये कैसे निकल गए, यह समझ में नहीं आ रहा है। तत्काल बैंक प्रबंधक आलोक कुमार से मिलने पहुंचा। उनसे मुलाकात नहीं हुई। बैंक के अधिकारियों से अपील है कि बैंक के वरीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले और मेरे सारे रुपए वापस करवा दे।
बैंक पासबुक प्रिंट कराने गये दंपती, बदमाश बैग काटकर एक लाख लेकर फरार, मामला दर्ज
नवादा : नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक शिक्षक का बैग काटकर एक लाख रुपये गायब कर दिया. पीड़ित शिक्षक मो हसीबउद्दीन ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित शिक्षक अपनी पत्नी के साथ बैंक में रुपये निकालने पहुंचे थे। दंपती ने बैंक से 1 लाख रुपये की निकासी की और उसे बैग में रख लिया। इसके बाद पासबुक प्रिंट कराने में जुट गए। भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने ब्लेड से बैग काटकर रुपये गायब कर दिया। पासबुक प्रिंट कराने के बाद पासबुक रखने के लिए बैग खोला तो रुपये गायब मिले।
जांच करने पर पता चला कि बैग को ब्लेड से काटा गया है। दंपती ने वहां पर शोर भी मचाया, लेकिन तब तक अपराधी रुपये लेकर चंपत हो गया था। पीड़ित शिक्षक की पत्नी ने बताया कि बगल में बैंक गार्ड भी मौजूद थे। लेकिन वह घटना की जानकारी लेने के बजाए वहां से हट गए। इसके बाद पीड़ित ने नगर थाना में पहुंच कर आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रभक्ति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
नवादा : नगर के फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रभक्ति ‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा लिखे निबंधों के जांच उपरांत निर्णायक- मंडली द्वारा कक्षा आठ की तृप्ति कुमारी को प्रथम विजेता घोषित किया गया।
इसी कक्षा के शिवम कुमार को द्वितीय एवं कक्षा सात की सिमरन कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के निदेशक प्रोफ़ेसर बिजय कुमार ने न केवल उन्हें बधाई दी बल्कि अन्य प्रतिभागियों की भी हौसला आफजाई की।
अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रभक्ति को सर्वोच्च धर्म बताया तथा विद्यार्थियों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की सीख दी। आपके द्वारा निष्ठा पूर्वक किया गया कार्य देश को समृद्ध बनाने का एकमात्र मंत्र है और इस लिहाज से विद्यार्थी इस राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। इसका उल्लेख करते हुए प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने विद्यार्थियों को देशहित के मद्देनजर ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने की नसीहत दी।
नारदीगंज व नवादा में पंचायत वोटिंग, महिला मतदाताओं में भारी उत्साह
नवादा : जिले के दो प्रखंडोंमें कराये जा रहे पंचायत चुनाव के आठवें चरण का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हुआ । नारदीगंज व नवादा प्रखंड में भारी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान चल रहा है । वोटिंग को लेकर मतदातओं की लंबी कतार लगी है।
देखा जाय तो मतदातओं में वोट देने का काफी उत्त्साह पुरुष की अपेक्षा महिलाओं में देखा जा रहा। पंचायत चुनाव में महिलाएं बढ़ चढ़ कर वोट कर रही। जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम जिला के बीडीओ, सीओ समेत सभी पदाधिकारी दोनो प्रखंड में घूम घूम कर जायजा ले रहे हैं। किसी तरह के उपद्रव करने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
1 बजे तक दोनो प्रखंड में 40 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि दोनों प्रखंडों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है। वहीं शाम के 5 बजे तक वोटिंग की जाएगी।
जयपाल मांझी के मृत्योपरांत अर्जक महिलाओं ने दिया अरथी को कंधा
नवादा : जिले के हसुआ प्रखंड क्षेत्र के कहरिया निवासी 92 वर्षीय जयपाल मांझी की मृत्योपरांत अर्जक संघ से प्रभावित उनके घर की बहुओं ने अरथी को कंधा दिया और निकट के गया घाट में जाकर अंतिम संस्कार किया।शवयात्रा में शामिल लोगों ने ‘जीवन मरण सत्य है’ का नारा लगाया।
अरथी को कंधा देने वालों में अर्जक नेत्री सिया देवी, साबो देवी, अनिता देवी, उषा देवी,कालो देवी, दौलती देवी आदि शामिल थीं। शवयात्रा में किसान नेता रामजतन सिंह, धर्मेंद्र राजवंशी, महेश कुमार, मिथलेश मांझी, मुकेश मांझी, बंगाली मांझी, गोरेलाल मांझी, सकलदेव मांझी, श्रीकांत कुशवाहा आदि सैंकड़ों लोग शामिल थे।
स्मरणीय है कि मृतक जयपाल मांझी कम्युनिस्ट कार्यकर्ता थे। अर्जक संघ के वरिष्ठ नेता उपेंद्र पथिक ने बताया कि आमतौर पर मान्यता है कि महिलाएं न तो अरथी को कंधा दे सकती है और न श्मसान घाट जाकर अंतिम संस्कार कर सकती है ।यह परंपरा महिला और संविधान विरोधी है।
महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से अर्जक संघ की महिलाएं अरथी को कंधा देती हैं। ताकि समाज में यह संदेश जाए कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकती हैं।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में जी एन एम की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत जी एन एम की बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना उस समय घटी जब वे डाटा आॅपरटर के साथ मोटरसाइकिल से गोविन्दपुर वापस लौट रही थी। शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
बताया जाता है कि जी एन एम बेवी कुमारी को नियम के विरुद्ध वैक्सिनेशन के लिये कृष्णानगर भेजा गया था। वे डाटा आॅपरटर अरविंद कुमार के साथ मोटरसाइकिल से दो बाक्स लेकर गयी थी। वैक्सिनेशन के बाद गोविन्दपुर वापस लौटने के क्रम में मोटरसाइकिल से नीचे गिर गयी। जबतक आसपास के लोग पहुंच पाते उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतका मूल रूप से गया जिला गुरारू प्रखंड क्षेत्र के घटोरा गांव की रहने वाली थी। सूचना के आलोक में पहुंचे अस्पताल कर्मियों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया है। इस बीच गोविन्दपुर पूर्व मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने पहुंच मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रबंधन को मौत का जिम्मेदार ठहराया है । उन्होंने समाहर्ता से मौत मामले की जांच के साथ दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
आठवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न
नवादा : जिले के सदर प्रखंड व नारदीगंज प्रखंड में महिला मतदाताओं ने पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बढ़-चढ़कर मतदान किया। सदर प्रखंड में महिला और पुरुष मतदाताओं का मतदान का प्रतिशत नारदीगंज की अपेक्षा अधिक रहा।
पंचायत आम निर्वाचन के आठवें चरण में मतदान की समाप्ति के बाद जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार नवादा सदर प्रखंड में 63. 85% मतदान हुआ। जिसमें पुरुष मतदाता 62. 75% एवं महिला मतदाता 64.95 % ने मतदान किया। इसी प्रकार नारदीगंज प्रखंड में 61.14 % मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 59.25% एवं महिला मतदाता 63.04 % का योगदान रहा।
यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दोनों प्रखंडों के 40 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया । जिलाधिकारी सभी अति संवेदनशील संवेदनशील आदि मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और ,पल-पल की गतिविधियों पर रख रहे थे।
वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त और उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर भी लगातार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे ।सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से फर्जी वोटरों पर रखी जा रही थी कड़ी नजर। सदर प्रखंड के 15 एवं नारदीगंज के 11 कुल 26 पंचायतों में बिल्कुल शांतिपूर्ण, स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ।
नवादा प्रखंड में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पदों की संख्या 434 है, जबकि नारदीगंज प्रखंड में 337 है। नवादा सदर प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 69 हजार 814 है , जबकि नारदीगंज प्रखंड में 93 हजार 573 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ,जिसमें पीसीसीपी ,क्यू आर टी ,सेक्टर दंडाधिकारी ,जोनल अधिकारी एवं सुपर जोनल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। क्यू आर टी टीम भी लगातार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर विधि व्यवस्था का संधारण करते रहे।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 में दोनों प्रखंड में दो 2 – 2जोनल दंडाधिकारी बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के गाइड लाइन काअनुपालन कराया गया। निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर दोनों प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण की और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
बायोमेट्रिक के सिस्टम के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की गई और उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया गया। वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त दोनों प्रखंडों के वरीय प्रभार में थे।
इसके अलावा दो सुपर जोनल दंडाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा ,नारदीगंज प्रखंड के लिए डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा थे। दोनों प्रखंडों में दो-दो जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। दोनों प्रखंडों की पोल्ड ईवीएम मशीन और मतपेटीका के एल एस कॉलेज मतगणना केंद्र पर कड़ी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ जमा की जा रही है। दोनों प्रखंडों में मतगणना का कार्य 26 और 27 नवंबर 2021को सुबह 8:00 बजे से शुभारंभ होगी।