Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू की मांग पर अदालत की मुहर, वकील के माध्यम से भी लगा सकते हैं हाजिरी

पटना : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार की राजधानी पटना में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी हुई। उनकी यह पेशी पशुपालन घोटाला मामले में हुई है। कोर्ट ने बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था। जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी हुई।

वहीं, इस मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव को कोर्ट के तरफ से अगली तारीख देते हुए बताया गया है कि अब आप अपने वकील के माध्यम से भी हाजिरी लगा सकते हैं।

कोर्ट ने अगली तारीख 30 नवम्बर की दी है। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से बीमार है और आज उन्होंने कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने आ कर कहा कि वह बीमार रहते हैं ऐसे में उनके जगह उनके अधिवक्ता उनके मामले को देखेंगे इस पर कोर्ट के तरफ से अनुमति दी गई है। इसके बाद अब लालू की गैरमौजूदगी में उनके अधिवक्ता उनकी केस को देख सकेंगे।

बता दें कि,पटना के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत मेंबांका उप कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला 1996 से चल रहा है। इसमें शुरू में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव के अलावा 44 आरोपी थे। फिलहाल 28 लोगों पर केस चल रहा है। आधा दर्जन आरोपियों की मौत हो चुकी है। इसकी सूचना कोर्ट को दी गई है।