Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

अलंकरण में राष्ट्रपति ने अभिनंदन को वीर चक्र सम्मान से किया सम्मानित 

पटना : राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में बालाकोट स्ट्राइक के हीरो, अदम्य साहस के प्रतीक पुरुष ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य भारतीय सेना के नायकों को भी राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुछ वीरों को मरणोपरांत भी सम्मान देकर सम्मानित किया गया। आयोजित अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया।

अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था :

बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइकक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत में हमले की कोशिश की गई थी। लेकिन कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने उसे नाकाम कर दिया था और उसके अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। उस दौरान वह एयरफोर्स में विंग कमांडर के तौर पर तैनात थे। लेकिन, इसी महीने उन्हें ग्रुप कैप्टन के तौर पर प्रमोट कर दिया गया है।

14 फरवरी का जवाब 26 को :

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा पर फिदायीन हमला किया था। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। ऑपरेशन के दौरान अभिनंदन वर्धमान श्रीनगर स्थित 51 स्क्वैड्रन का हिस्सा थे और पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देने के लिए उन्होंने उड़ान भरी और भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी, जिसका करारा जवाब भारत ने दिया था। इसी दौरान अभिनंदन वर्धमान पीओके में मिग-21 से गिर गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तारी के बाद, पाकिस्तान ने सकुशल घर छोड़ा :

दरअसल, 27 फरवरी 2019 को हुए हवाई संघर्ष में अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 एयरक्राफ्ट पर सवार होने के बाद भी पाकिस्तानी वायुसेना की एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स की ओर से उनके विमान पर हमला किया गया, जिसमें वह पीओके में जा गिरे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अगले ही दिन पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था। भारत के कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल वाघा बॉर्डर पर छोड़ा था।