Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

CM के फटकार के बाद शराबबंदी को लेकर बौखलाई पुलिस, बिना लेडी पुलिस को लिए महिला के कमरे की तलाशी

पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती से निपटने का आदेश दिया है। इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना की पुलिस द्वारा इस आदेश का गलत तरीके से फायदा उठाया जाने वाला एक मामला निकल कर सामने आ रहा है।

दरअसल, पटना पुलिस एक शादी समारोह में शराब ढूंढती हुई पहुंची। इस दौरान पटना पुलिस द्वारा बिना कोई महिला पुलिसकर्मी के ही एक महिला की कमरे की तलाशी ली गई। हद तो तब हो गई जब महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी द्वारा उसकी बातों को तवज्जो नहीं दिया गया। जबकि रात के समय शादी समारोह होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं वहां मौजूद थी।

दुल्हन के कमरे की भी तलाशी

पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में देर रात पटना पुलिस टीम पहुंची। जहां राजधानी की पुलिस शराब पकड़ने को लेकर इस तरह से बौखला गई है कि वह बिना कोई महिला पुलिसकर्मी के ही शादी में आए महिलाओं के कमरे की तलाशी लेने लगी। पुलिस द्वारा दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा गया। जहां रात के समय शादी समारोह में आए महिलाओं को खासा तकलीफ का सामना करना पड़ा।

हद तो तब हो गई जब जांच करते करते पुलिसवाले दुल्हन के कमरे में भी घुस गए कई सारे कीमती गहने सहित सारे सामान कमरे में बिखेर कर निकलते बनें। वहीं, जब तक पुलिसवाले वहां मौजूद रहे, तब तक वर-वधू दोनों पक्ष के लोगों में टेंशन साफ देखी जा रही थी।

वहीं, बैंक्वेट हॉल में छापेमारी करने पहुंचे राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी लड़की पक्ष वालों से यह सवाल करते नजर आ रहे हैं कि लड़का पक्ष वालों के कमरे कहां हैं, क्योंकि ज्यादा शराब का सेवन लड़का पक्ष वाले ही करते हैं।

गौरतलब है कि, बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि उनकी कार्रवाई से आम लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि बिना कोई महिला पुलिसकर्मी को साथ लिए एक महिला की कमरे की तलाशी लेने का विरोध यदि कोई महिला कर देती है तो आने वालें दिनों में पुलिस को इस मसले काजवाब देना मुश्किल हो जाता है, और किरकिरी होती सो अलग।