Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

38 लीटर महुआ शराब बरामद, बाइक जब्त, नशेबाज समेत चार गिरफ्तार 

नवादा : शराब को लेकर बिहार के हर जिले में सघन जांच चल रही है। जब से सीएम ने शराब और शराब कारोबारी को लेकर राजधानी पटना में लगभग 7 घंटे की समीक्षक बैठक की है। तब से शराब कारोबारी हो या फिर शराबी सभी को पुलिस अपने गिरफ्त में ले रही है। इसी दौरान नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस ने रविवार की देर रात अकबरपुर-ककोलत पथ पर थाना गेट पांती मोड़ के पास 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब लेकर बाइक से जा रहे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी ओर शराब के नशे में धुत शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल लेकर तीन युवक शराब लेकर अकबरपुर की ओर जा रहा है।

सूचना के आलोक में अनि राजू के नेतृत्व में पांती मोड़ के पास गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया गया। इस क्रम में मोटरसाइकिल आते देख रूकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल रुकने पर जब जांच की गई तो उससे 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। बाइक सवार तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार की पहचान संतोष चौधरी पिता बुधन चौधरी, नेमदारगंज, कृष्णा राजवंशी पिता मुनीरक राजवंशी, मंझिला, थाना रजौली, विनोद राम पिता सौदागर राम, कर्पूरी नगर, गोविन्दपुर के रूप में की गयी है। दूसरी ओर कन्नौज गांव में छापामारी कर सुधीर मिस्त्री पिता रामौतार मिस्त्री को शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।