Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

सीएससी सेंटर की आड़ में चल रहा था अवैध रेल टिकट बनाने का धंधा,आरपीएफ ने छापेमारी कर संचालक को धर दबोचा  

बाढ़ : सीएससी सेंटर और साइबर कैफे की आड़ में अवैध रूप से रेल टिकट बना कर बेचने का धंधा पटना के बाढ़ अनुमंडल के सुदूर टाल के बेलछी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने छापामारी कर सीएससी सेंटर के संचालक को धर दबोचा। हैरत की बात तो यह है कि अवैध टिकट बनाने का धंधा बेलछी प्रखंड कार्यालय के पास ही चल रहा था।

ज्ञात हो कि इन दिनों छठ पूजा की समाप्ति के बाद वापस कार्यस्थल पर लौटने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है और रेल टिकट के दलालों की बल्ले-बल्ले है। इसी कारण आरपीएफ लगातार अवैध रेल टिकट बना कर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है और अब तक कई दुकानदार व दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरपीएफ को बेलछी प्रखंड के पास में ही प्रियदर्शी इंटरप्राइजेज सीएससी सेंटर (साइबर कैफे) के बारे में इनपुट मिली थी और इनपुट मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने जांच की तो मामला सही पाया गया,तब उक्त सीएससी सेंटर पर छापेमारी की गईऔर सेंटर के संचालक अनिल कुमार प्रियदर्शी को धर दबोचा।

इसी दौरान आरपीएफ ने करीब 17 हजार पांच सौ रूपये का रेल टिकट, दो प्रिंटर,आसुस लैपटॉप आदि बरामद किया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार सेंटर संचालक करीब एक वर्ष से बेलछी प्रखंड के सामने सीएससी सेंटर व साइबर कैफे चला रहा था और वह टिकट काटने के लिये आईआरसीटीसी का यूजर आईडी भी ले रखा था। लेकिन वह पर्सनल आईडी से अवैध रूप से टिकट काट कर बेचने का कार्य धड़ल्ले से कर रहा था।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट