Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश वायरल

ब्यॉयफ्रेंड को मनाने के लिए डॉयल कर दिया 100, हड़बड़ा गई पुलिस

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने आपने ब्यॉयफ्रेंड के नाराज होने पर उसे मनाने के लिए आधी रात को सीधे 100 नंबर पर पुलिस को डॉयल कर दिया। एक लड़की के इस तरह से इमरजेंसी कॉल करने पर पुलिस भी अकबका गई और कंट्रोल रूम से पीसीआर गश्ती दल को फौरन वहां भेजा गया। इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचने और मामला जानने के बाद पुलिस ने दोनों के बीच सुलह करवाकर मामला सलटाया।

वाकया छिंदवाड़ा शहर के एक पॉश इलाके का है। जानकारी के अनुसार युवती के ब्यॉयफ्रेंड का एक दिन पहले जन्मदिन था। लेकिन लड़की उसको विश करना भूल गई। इसके बाद लड़का नाराज हो गया और लड़की से बात नहीं कर रहा था। युवती किसी भी तरह उससे बात करना चाहती थी। बस! इसी के लिए उसने डायल 100 पर फोन करके पुलिस से मदद मांगी।

‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के अनुसार, युवती ने डायल 100 में फोन कर पुलिस से कहा कि वह उसकी बात ब्यॉयफ्रेंड से करवाएं। इसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस आधी रात को लड़के और लड़की को थाने ले आई और वहां सुलह करवाया गया।