Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

JDU की सभी प्रकोष्ठों की इकाई हुई भंग, लोकसभा और विस प्रभारी का भी हुआ छुट्टी

पटना : जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी प्रकोष्ठों और इसकी सारी इकाइयों को भंग कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की तरफ से बनाई गई सभी प्रकोष्ठ और इसकी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। इतना ही नहीं पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों की भी छुट्टी कर दी गई है।

जनता दल यूनाइटेड मुख्यालय के महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि जेडीयू ने तत्काल प्रभाव से सभी प्रकोष्ठों और इसकी सारी इकाइयों को भंग कर दिया है। इसके साथ ही वर्तमान के पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों को भी उनके वर्तमान प्रभार से से मुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि, इस बात की संभावना पहले से जताई जा रही थी कि जेडीयू के सभी प्रकोष्ठों और लोकसभा विधानसभा प्रभारियों को पद मुक्त कर दिया जाएगा। अब आखिरकार पार्टी ने यह फैसला ले ही लिया है।

बता दें कि, पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के ललन सिंह ने कमान संभालने के बाद सभी प्रकोष्ठ और प्रदेश इकाई की समीक्षा की थी इस दौरान उन्होंने कई स्तर पर गड़बड़ी को उजागर किया था। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि प्रकोष्ठ और उसकी समस्त इकाइयों को निरस्त कर दिया जाएगा और अब पुरानी इकाइयों को भंग किए जाने के बाद नए सिरे से पार्टी में पुनर्गठन का दौर शुरू होगा।