Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

ताजा सर्वे : यूपी में योगी का ही बजेगा डंका, भाजपा ड्राइविंग सीट पर

नयी दिल्ली/लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए बस अब चंद माह शेष हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां रेस हो चुकी हैं। इसबीच लखीमपुर ​खीरी कांड और किसानों के आंदोलन को भाजपा के खिलाफ यूपी चु​नाव में भुनाने की विरोधियों की मंशा पर फिर पानी फिरने वाला चुनाव पूर्व सर्वेक्षण सामने आया है। एबीपी न्यूज और सी वोटर के ताजा सर्वे में माइनर झटकों के बावजूद भाजपा और उसके फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार है।

एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे के ताजा नतीजे

एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे के ताजा नतीजे राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को फिर से सत्ता सौंप रहे हैं। हालांकि किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी कांड के इफेक्ट के कार पार्टी का ग्राफ अक्टूबर माह में किये गए सर्वे के नतीजों जो थोड़ा नीचे गिरा है। लेकिन इसके बावजूद समाजवादी पार्टी, बसपा या कांग्रेस, कोई भी जादुई आंकड़ों के मामले में भाजपा को हिलाता नहीं दिख रहा।

अड़चनों के बावजूद भाजपा को बहुमत

सर्वे के ताजा नतीजों के मु​ताबिक यूपी में कुल 403 सीटें हैं। इसमें से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 213 से 221 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों के पास 152 से 160 सीटें आ रही हैं। इसके अलावा बसपा से 16 से 20 और कांग्रेस से 6 से 10 प्रत्याशी ही विधायक बन पा रहे हैं।

सीएम के तौर पर पहली पसंद

मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ताजा सर्वे में भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं सपा के पूर्व सीएम अभी भी योगी आदित्यनाथ से पसंदीदा सीएम के तौर पर काफी पीछे चल रहे हैं। हालांकि मायावती ने भी अपना ग्राफ दुरुस्त किया है और वह भी पसंदीदा सीएम के रूप में अखिलेश यादव से थोड़ा ही पीछे रह गईं हैं। कुल मिलाकर इस ताजा चुनाव पूर्व सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि भाजपा और उसके सहयोगी राज्य में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब होंगे।