पहले ब्राह्मणों पर की टिप्पणी, अब माफी मांगी तो वहां भी नहीं छोड़ा! JDU नेता का ट्वीट वायरल
पटना : जदयू नेता अजय आलोक का एक ट्वीट आज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एक न्यूज कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। लेकिन यहां भी उन्होंने खेल कर दिया। श्री आलोक ने माफी तो मांगी लेकिन इसमें उन्होंने वही टिप्पणी फिर दोहरा दी। बस इसी के बाद सोशल मीडिया पर उनका माफी मांगने के इस निराले अंदाज वाला ट्वीट वायरल हो गया।
Congress के प्रवक्ता को मैंने कहा की आप कंटाहाँ ब्राह्मण हो तो कई कंटाहाँ ब्राह्मण संगठन कहने लगे की आपने समाज का अपमान कर दिया हैं तो मैंने माफ़ी माँगी और खेद व्यक्त किया तो अब congressio को समझ आना चाहिए की उनका किसी समाज से जुड़ना उस समाज का अपमान हैं , बड़ी विकट स्तिथि हैं
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 15, 2021
दरअसल मामला अजय आलोक ने एक चैनल के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे को कंटाहा ब्राह्मण कह दिया। इसी के बाद हंगामा मच गया। मामले को एक समुदाय विशेष से जुड़ा होने का जैसे ही उन्हें अहसास हुआ, उन्होंने माफी भी मांग ली और ट्वीट किया कि ‘गलती से कांग्रेस प्रवक्ता के लिए कंटाहां ब्राह्मण निकल गया। जेडीयू नेता ने कहा कि मैं इस समाज की भूमिका से मैं वाकिफ हूं, अगर मेरे शब्द से ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।’
काल हल्ला बोल कार्यक्रम में मैं Congress के प्रवक्ता को नीच सोच वाला व्यक्ति कहना चाह रहा था लेकिन गलती से कंटाहाँ ब्राह्मण निकल गया , मेरी स्वर्गीय माँ मैथिल ब्राह्मण थी इसलिए इस समाज की भूमिका से मैं वाक़िफ़ हूँ , अगर मेरे शब्द से ठेस पहुँची हैं तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ 🙏
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 14, 2021
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर जो टिप्पणी की थी उसे भी ट्वीट में लिख भी दिया। इसके बाद आज सोमवार को जदयू नेता अजय आलोक ने फिर एक ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस के प्रवक्ता को मैंने कंटाहां ब्राह्मण कह दिया तो कई कंटाहां ब्राह्मण संगठन कहने लगे कि आपने समाज का अपमान कर दिया है। मैंने माफी मांग ली है और खेद व्यक्त किया है। अब तो कांग्रेसियों को समझ आना चाहिए कि उनका किसी समाज से जुड़ना, उस समाज का अपमान है! बड़ी विकट स्थिति है!’