नयी दिल्ली : भोपाल में भारत के पहले वर्ल्डक्लास रेलवे स्टेशन को आज पीएम मोदी ने देश को सौंपा है। जर्मन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बना यह रेलवे स्टेशन एक एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का अहसास कराता है। देश की आखिरी हिंदू रानी के नाम पर इसे कमलापति रेलवे स्टेशन नाम दिया गया है। यहां स्पा, डिलक्स लाउंज, फुड कोर्ट, आदि की सुविधाएं मौजूद हैं। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हाई सिक्योरिटी समेत कई सहूलियतें यहां यात्रियों को सहज ही उपलब्ध होंगी।
पीएम मोदी ने देश को किया समर्पित
देश के इस पहले ISO-9001 सर्टिफाइड कमलापति रेलवे स्टेशन को जर्मनी के हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया गया है। स्टेशन के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की कुल लागत 450 करोड़ रुपये है। यहां यात्रियों के बैठने के पर्याप्त इंतजाम के साथ मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन बनाया गया है। यहां एकसाथ करीब 700 यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं। इसके अलावा रोजाना करीब 1500 यात्री एकसाथ स्टेशन में बिना किसी धक्का—मुक्की के आवाजाही और गमन करेंगे।
स्पा, लाउंज और कई वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी यहां 160 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो स्टेशन के अंदर और बाहर 24 घंटे नजर रखेंगे। स्टेशन में एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ से एंट्री ग्लास डोम वाले चमचमाते गेट से होगी और एक्सलेटर के जरिए यात्री सीधे एयर कॉनकोर्स में पहुंच जाएगा। यहां पहुंचकर यात्री को एयरपोर्ट वाला फील मिलेगा। सभी पांच प्लेटफार्म को इस कॉनकोर्स से एस्कलेटर और सीढिय़ों के जरिए जोड़ा गया है।