Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

प्रतिकात्मक तस्वीर
नालंदा पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

मुखिया की जीत के जश्न में धुआँ-धुआँ, नाबालिग के हाथ राइफल 

पटना : नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद जश्न मनाया गया। जिसमें खूब हवाई फायरिंग की गई और हवाई फायरिंग करने वाले लोग कोई अधेड़ नहीं बल्कि नाबालिग था। एक छत पर नाबालिग के हाथ में ऑटोमेटेड राइफल था, जिससे फायरिंग किया जा रहा था। नाबालिग लगभग 14 से 15 वर्ष का था।

अब सवाल उठता है कि जिस नाबालिग के हाथ में कलम होना चाहिए था लेकिन उसके हाथ में ऑटोमेटेड राइफल आया कहाँ से। साथ ही अगर किसी को चूक से लग जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। जबकि पहले भी इस तरह की जश्न फायरिंग में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की जश्न फायरिंग पर रोक लगा रखी है।

वहां मौजूद लड़का के द्वार वीडियो भी बनाया जा रहा था। वीडियो बनाने वाला लड़का कहता है.. अरे फायरिंग करिही ना रे.. वीडियो बन रहलो हे.. इतना कहने के बाद नाबालिग लड़का जिसकी उम्र कोई 14-15 साल होगी वो फायरिंग करता है। उसके बाद वहां मौजूद एक अधेड़ उम्र का शख्स जो शर्ट और लुंगी पहने हुए है वो उसके हाथ से राइफल लेता।

इसके बाद वहां मौजूद दूसरा नाबालिग लड़का उसके हाथ से राइफल लेता है और बिना कुछ देखे हुए हवाई फायरिंग करता है। अब देखना होगा कि इसतरफ के अंजाम पर प्रशासन का क्या नजरिया रहता है और उसके द्वारा क्या कार्यवाई की जाती है। या फिर प्रशासन इस दफ़न कर कान में तेल डालकर सो जाती है।