करंट की चपेट में आने से युवती की मौत, मचा कोहराम
नवादा : जिले के पकरीबरावां में करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना धमौल ओपी क्षेत्र के अंजुनार गांव की बताई जा रही है, जहां घर की सफाई में जुटी युवती करंट की चपेट में आ गयी। बताया जाता है कि अंजुनार गांव के पंकज सिंह की पुत्री चमचम कुमारी छठ के मौके पर घर में सफाई कर रही थी। इसी दौरान कचरा फेंकने बाहर गई।
बाहर गिरे धारा प्रवाहित बिजली की तार के सम्पर्क में आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। युवती की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
घर एवं पास-पड़ोस में त्योहार का माहौल मातम में बदल गया।ग्रामीणों ने बताया की मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। दोनों बच्चो से मां का आंचल छीन गया। लोग भगवान को कोस रहे थे। घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई। कनीय अभियंता निसार अहमद ने बताया कि करंट से मौत की बात सामने आई है, जांच की जा रही है। जांच के बाद विभाग को मुआवजे के लिए लिखा जाएगा।
सास की शिकायत लेकर थाने पहुंची बहू, मारपीट का लगाया आरोप
नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव में सास व गोतनी ने अपनी ही बहू की जमकर पिटाई कर दी। पीडिता थाने पहुंच न्याय की गुहार लगायी है। गया जिला के कजरा गांव के रहने वाली राकेश तिवारी की पुत्री गुड़िया कुमारी ने बताया की हमारे ससुराल में सास व गोतनी के द्वार मारपीट की जाती है। वे हमेशा घर से निकालने की बात करती है। सास और गोतनी के द्वारा कहा जाता है कि दहेज के रूप में पैसा लाओ नहीं तो घर से जाओ।
पूर्व में भी हमारे साथ मारपीट की गई थी। लेकिन नगर थाना के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर से परिवार वाले और पति जब काम पर चले गए तो हमारे साथ मारपीट किया गया।गुड़िया कुमारी ने बताया की प्रेम विवाह होने के बाद परिवार वाले के द्वारा लगातार दहेज के रूप में पैसा मांगा जाता है। हमारे माता- पिता के पास पैसा नहीं है। हमारे परिवार के लोगों ने मना किया था कि तुम इस लड़का से विवाह नहीं करो। लेकिन मोहब्बत करते थे और लड़का भी हमसे मोहब्बत करता था जिसके बाद हम दोनों ने शादी कर लिया। अब हम एक साथ रह रहे हैं।
गुडिया ने बताया की 4 महीना का हमारा एक बच्चा है। हम लोग खुशी खुशी रह रहे हैं। हमारे पति बहुत अच्छे हैं। लेकिन ससुराल में सास व गोतनी के द्वारा हमारे साथ लगातार मारपीट व टॉर्चर किया जाता है। हमारे पति गणेश मिश्रा के साथ भी कई बार मारपीट की गई। पति गणेश मिश्रा ने बताया कि परिवार के लोग हमारे व हमारे पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करते हैं। मैंने खुद अपनी मर्जी से शादी किया हैं। इसलिए इन लोगों के द्वारा हमें हमारे पत्नी को सजा दिया जा रहा है। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है।
ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबकर चालक की मौत,मचा कोहराम
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के चढ़ियारी गांव में ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबकर चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि चढ़ियारी गांव के कुलदीप मांझी उर्फ दीपू मांझी का 25 वर्षीय पुत्र बलराम मांझी ट्रैक्टर से बालू खाली कर रहा था। बालू खाली करने के दौरान ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक ठीक से काम नहीं कर रहा था। चालक बलराम उसे ठीक करने लगा तभी हाइड्रोलिक फेल कर गया और वह डाला के नीचे दब गया। लोग जबतक कुछ समझ पाते, तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर उसकी मौत हो गई । मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
मौत की सूचना पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया। युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक ट्रैक्टर से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा चालक को बचाने का हरसंभव कोशिश की गई लेकिन काफी देर होने के कारण सफलता प्राप्त नहीं हो सकी।
डीएम ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड अंतर्गत तिलैया नदी छठ घाट के आसपास स्थानीय बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, जिलाधिकारी यशपाल मीणा बच्चों को देखकर अपने को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ लगे हाथ क्रिकेट खेलने।
जिलाधिकारी को क्रिकेट खेलते देख बच्चे भी काफी खुश हुए। जिलाधिकारी ने बेहतर ढंग से क्रिकेट खेलने के संबंध में स्थानीय बच्चों को कई टिप्स दिए। ठीक से क्रिकेट खेलोगे तो सभी सुविधा प्रदान की जाएगी। खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर ढंग से होता है। खेल ,से आपसी दूरियां कम हो जाती है ।खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए इससेे दूरियां कम हो जाती है।
पुत्री होने पर खुशी ऐसी कि पिता ने सरकारी अस्पताल को फूलों से सजाया, दूसरे की बेटी के जीवन बचाने के लिए किया रक्तदान
नवादा : पुत्री होने के बाद खुशी से फूले समाए पिता ने हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फूलों से सजा दिया। इतना हीं नहीं पूरे अस्पताल में मिठाईयां बांटी और अस्पताल से घर तक जच्चा-बच्चा की स्वागत के लिए खूब तैयारी किया । इन कार्यों में उनके परिजनों एवं मित्रों ने भी भरपूर साथ दिया। खुशी से झूम उठे पिता ने उसी वक्त एक दूसरे प्रसूति को प्रसव पीड़ा के वक्त खून की कमी आयी तो रक्तदान किया।
जहां बच्चियों के जन्म लेते ही पिता एवं उनके परिवार वालों के होश उड जाते हैं, वहीं हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के शांतिनगर निवासी शिक्षक सह पत्रकार जितेंद्र कुमार आर्यन ने पुत्री की प्राप्ति पर एक प्रेरणास्रोत दायित्व पेश किया है। जैसे हीं उन्होनें खबर सुनी कि उन्हें पुत्री धन की प्राप्ति हुई है, वे हिसुआ के सरकारी अस्पताल जहां उनकी पत्नी का प्रसव हुआ, उसे फूलों से सजाते हुए पुत्री व मां बनी पत्नी के घर आगमन के लिए विशेष इंतजाम किया। उन्होंने अपने घर के मुख्य दरवाजे से लेकर जच्चा-बच्चा के कमरे तक के रास्ते में फूल की पंखुड़ियां बिछाते हुए एक -एक रोचक तरिके से स्वागत किया।
शिक्षक जितेंद्र आर्यन ने शाम को अपनी पत्नी रंजीता कुमारी को प्रसब पीडा होने के बाद हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। भर्ती होने के करीब आधा घंटे के अंदर शाम 5 बजकर 49 मीनट पर उनकी पत्नी रंजीता कुमारी ने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म होते हीं जितेंद्र व उसके परिवार वाले फुले नहीं समायें।इष्ट मित्रों ने भी उनके खुशी में शामिल होते हुए किसी दोस्त ने पुत्री प्राप्ति की सूचना फेसबुक पर दिया। फेसबुक पर प्राप्त सूचना पर लोगों ने जितेंद्र के मोबाइल व सोशल मिडिया पर बधाई देने लगे।
ऐसे में नगर के बजरंगदल संयोजक मनीष राठौर ने पुत्री प्राप्ति कि बधाई देते हुए उनके एक अन्य 5 बर्षीय बच्ची के जान बचाने में सहायक होने की बात कहते हुए रक्तदान करने का सुझाव रखा। जितेंद्र ने मनीष के कहे अनुसार फौरन हामी भरते हुए बगैर देखे अपने नवजात बच्ची को एक निजी लैब में जाकर रक्तदान किया। जितेंद्र ने बताया कि बजरंग दल के मनीष राठौर ने गोविंदपुर प्रखंड के खैरा निवासी जितेंद्र पांडे की पुत्री कृतिका पांडे के अस्पताल में भर्ती होने तथा उसकी हिमोग्लोबिन काफी कम रहने पर ब्लड की आवश्यकता के बारे में बताते हुए रक्तदाता नहीं मिलने की बातें बतायी गयी।
मनीष द्वारा बधाई देते हुए रक्तदान करने का आग्रह किया। ऐसे में विचार आया कि बेटी के रूप में लक्ष्मी प्राप्ति हुई है और ठीक ऐसे समय में हीं दूसरी बच्ची की जीवन बचाने हेतु रक्त प्रदान करने का अवसर मिल रहा है तो ऐसे में हर हाल में रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से मौका मिलने पर मदद के लिए आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की। जितेंद्र ने पुत्री के जन्म में के खुशी में शामिल होने वाले पत्रकार संगठन आईरा इंटरनेशनल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, पत्रकार सह कवि ओंकार शर्मा, चौथी वाणी ब्यूरोचीफ आलोक कुमार आलोक , बिहार मंथन के संजय वर्मा, दैनिक भास्कर के हिसुआ फोटोग्राफर संजय कुमार संजु, आज संवाददाता राजेश कुमार चौधरी, राष्ट्रीय संवाददाता नीतेश कुमार जागरण संवाददाता दीपक प्रिंस, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोशन कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए । जीतेन्द्र ने सोशल मिडिया पर बधाई देने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
70 लीटर महुआ देसी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें 70 लीटर देसी शराब जप्त किया गया। तीन मोटरसाइकिल के 3 कारोबारी को भी गिरफ्तार किया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गई । पुलिस टीम गठित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान कई शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके से जावा महुआ 1200 सौ लीटर बहाया गया। धोबिया घाट जंगल में जो धमनी गांव से दक्षिण दिशा में है ।
बता दें शराब कारोबारी पिंटू सिंह पिता लखन सिंह साकिन बुढ़िया साख थाना रजौली को महुआ शराब 40 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया।दूसरा कारोबारी शंकर कुमार पिता प्रसादी राजवंशी घर कर्मा खुर्द थाना सिरदला तीसरा कारोबारी मुकेश राजवंशी पिता राजू राजवंशी साकिन कर्मा खुर्द थाना सिरदला दोनों को बिना नंबर का मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों कारोबारी को 15:15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ फुलवरिया गांव के रोड से शराब लेकर निकल रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है फिर भी शराब कारोबारी शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
25 लीटर महुआ शराब बरामद, महिला समेत 08 गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 24 लीटर महुआ शराब बरामद किया । इस क्रम में कारोबारी महिला समेत आठ को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की विभिन्न गांवों में छापेमारी कर शराब मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें बरेब गांव से बाल्मीकि महतो, राजेश कुमार चौधरी , उमेश चौहान, राजेश मिस्त्री को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया, तथा वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हा विगहा निवासी अवधेश यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।
साहेबगंज से 13 लीटर महुआ शराब के साथ महिला शराब कारोबारी विन्दा देवी को गिरफ्तार किया गया। उसी गांव की सुषमा देवी को पुराने शराब मामले में गिरफ्तार किया गया।
दूसरी ओर धनधारी गांव से सुकुल राजवंशी के घर से 11 लीटर शराब बरामद हुआ एंव कमलेश राजवंशी के घर से एक लीटर शराब बरामद हुआ। दोनों शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के कन्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, सोना-चांदी सहित 4 लाख रुपये लेकर फरार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसादबिगहा मोहल्ले में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर सोना चांदी और नगद सहित चार लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। गृस्वामी अनुप रंजन सिन्हा ने बताया कि सोमवार को छठ पूजा को ले सभी परिवार अपने घर गए थे । मंगलवार को घर पहुंचे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और दरवाजा टूटा हुआ है।
उन्होंनेे बताया कि जब घर के अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। साथ ही घर में रखा सोना चांदी व नगद 35 हजार रुपए को चोरों ने चोरी कर चंपत हो गया। मामले की जानकारी नगर थाना को दी लेकिन नगर थाना के कोई भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। अंत में थाना जाकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है ।
उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन नवादा के गढपर पर मोहल्ला ससुराल है। वहां छठ पूजा का प्रसाद खाने के लिए गए थे और फिर रात में सभी लोग वहीं रह गए और मंगलवार को जब पहुंचते हैं तो घर का दरवाजा टूटा और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में नगर थाना को जानकारी देने के बावजूद भी घटनास्थल पर कोई भी पुलिसकर्मी पहुंचकर मामले की जांच आरंभ नहीं की है।बता दें इन दिनों लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। ठंड का मौसम प्रवेश करते ही चोरों ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है।
नवादा नगर क्षेत्र में ट्रैफिक कन्ट्रोल हेतु बनाया गया ड्राॅप गेट
नवादा : लोक आस्था का छठ महापर्व चार दिनों का होता है। इस वर्ष यह पर्व दिनांक 08.11.2021 से शुरू होकर दिनांक 11.11.2021 को उदीयमान सूर्य को अध्र्य अर्पित करने के साथ व्रत का समापन होगा। छठ पर्व शांति एवं सद्भावनापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा जारी संयुक्त आदेश में शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक कन्ट्रोल हेतु विभिन्न स्थानों पर ड्राॅप गेट बनाने का निर्देश दिया गया है।
छठ पर्व 2021 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक कन्ट्रोल की व्यवस्था की गयी है। 07 स्थानों यथा-नवादा रेलवे स्टेशन ग्रीन होटल के पास ड्राॅप गेट, पम्पुकल मोड़ ड्राॅप गेट, सरस्वती शिशुमंदिर स्कूल, ननौरा रोड ड्राॅप गेट, दुर्गामण्डप मिर्जापुर ड्राॅपगेट, सूर्यमंदिर/दुर्गामंदिर के पास ड्राॅपगेट, गोंदापुर चैक ड्राॅपगेट, न्यू एरिया गेट के समीप (गौरी शंकर अधिवक्ता) ड्राॅपगेट बनाया गया है ड्रॉप गेट के आगे मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर या किस प्रकार का कोई वाहन आगे नहीं जाएगा।
थाना स्तर से लाठी बल, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी ड्राॅपगेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को ड्राॅपगेट के आगे वाहनों का प्रवेषक निषेध कराने का आदेश दिया गया है। रेलवे स्टेशन परिसर पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया है। नवादा रेलवे स्टेशन ग्रीन होटल के पास ड्राॅप गेट एवं पम्पुकल मोड़ ड्राॅपगेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दोपहिया/चारपहिया वाहनों का पार्किंग चिन्हित पार्किंग परिसर (रेलवे स्टेशन परिसर) में कराने का निर्देश दिया गया है।
मतगणना अधिकारियों व कर्मचारियों ने डीएम ने तय की जिम्मेदारी
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतगणना की तिथि निर्धारित है। षष्ठम् चरण अन्तर्गत प्रखंड सिरदला का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा या पाल मीणा द्वारा विभिन्न आदेश दिये गए हैं।
प्रखंड सिरदला का मतगणना दिनांक 13.11.2021 एवं 14.11.2021 को के0एल0एस0 कॉलेज नवादा में सम्पन्न होगी। मतगणना का कार्य प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगा जो निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगा।
सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का आदेश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि कार्मिक कोषांग की ओर से एक फैसिलेशन सेंटर की स्थापना करेंगे जिसमें दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इनका दायित्व है कि आवंटित प्रखंड में मतगणना पर्यवेक्षकों/सहायकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा अनुपस्थित कर्मी के स्थान पर सुरक्षित मतगणना पर्यवेक्षकों/सहायकों को रिप्लेसमेंट करेंगे।
ये मतगणना कर्मी को टेवलवार सामग्रियां उपलब्ध करायेंगे। अल्पाहार/भोजन की व्यवस्था एवं मजदूरों की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। पास वितरण हेतु संबंधित निर्वाची पदाधिकारी/जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी (मीडिया कर्मियों के लिए) एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आदेश दिया गया है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मतगणना हॉल में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने की व्यवस्था करेंगे। वेवकास्टिंग के लिए निर्वाची पदाधिकारी/जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (एन.आई.सी.) नवादा/जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा को आदेश दिया गया है। वीडियोग्राफी की व्यवस्था निर्वाची पदाधिकारी करायेंगे। बज्रगृह में सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल पदाधिकारी बज्रगृह/संबंधित बज्रगृह पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी, वीडियोग्राफी कोषांग संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
मीडिया सेंटर की पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग/निर्वाची पदाधिकारी/संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा के नेतृत्व में बज्रगृह में एक मीडिया सेंटर की स्थापना की जायेगी एवं मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्दे के आलोक में मीडिया कर्मियों को सुविधा उपलब्ध करायेंगे। कोई भी मीडियाकर्मी मोबाइल फोन आदि लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे।
विद्युत संबंधी व्यवस्था हेतु जिला पंचायती राज को निर्देश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/संबंधित पदाधिकारी/कर्मी निर्देानुसार सिलिंग कार्य को पूर्ण करेंगे। मतगणना के दिन शांतिपूर्वक मतगणना हेतु मतगणना केन्द्र पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
मतगणना की तिथि को अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा सदर मतगणना केन्द्र में धारा 144 लागू करेंगे। मतगणना हॉल में कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर इंटरनेट कनेकन के साथ व्यवस्था हेतु निर्वाची पदाधिकारी/जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, नवादा तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। (आर0ओ0 टेबल) निर्वाची पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी को उनके संबंधित कार्यां के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पंचायत चुनाव 2021 के अवसर पर मतगणना कार्य हेतु नवादा जिला के प्रखंड सिरदला के लिए प्रेक्षक के सहयोग हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
छठ पर्व पर शांति बहाल रखने को 204 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान
नवादा : लोक आस्था का छठ महापर्व चार दिनों का होता है। इस वर्ष यह पर्व दिनांक 08.11.2021 से शुरू होकर दिनांक 11.11.2021 को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करते हुए व्रत की समाप्ति की जायेगी। नवादा जिला में छठ पर्व शांति एवं सद्भावनापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी या पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
छठ पर्व 2021 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु 204 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही थाना स्तर पर शसस्त्र बल एवं लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। छठ घाटों, आसपास के जगहों, छठ घाट पर प्रवेश, निकास तथा आवागमन के मार्गां पर उचित रोशनी की व्यवस्था, सड़कों पर गड्ढ़े को भराने हेतु आवशयक कार्रवाई, भीड़ में शरारती असमाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ किये जाने वाले छेड़खानी जैसी घटनाओं से निपटने हेतु सादी वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि करने का निर्देश अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है।
अन्य सुरक्षात्मक कार्रवाई, वितंतु पर्यवेक्षक, अग्निाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति, नदी घाटों/गहरे जलाशयों के किनारे बैरिकेटिंग, गोताखोरों/मोटर वोट/देी नाव चालकों की प्रतिनियुक्ति, विडियोग्राफी एवं अन्य कार्यां के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देाशित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर/रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा/रजौली एवं पकरीबरावां को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहकर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर सभी आवशयक एवं एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। छठ त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु समाहरणालय, नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नम्बर :- 06324-212261 है। यह दिनांक 10.11.2021 के पूर्वा0 से शुरू होकर दिनांक 11.11.2021 के अपराह्न तक संचालित रहेगा।
नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री कारी प्रसाद महतो, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं पु0नि0 श्री रामेश्वर ठाकुर, पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। आपात स्थिति में सम्पर्क बनाये रखने हेतु नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही नियंत्रण कक्ष में 07 सुरक्षित दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है एवं इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है। जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं श्री अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0), नवादा रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे कर्त्तव्यनिष्ठा तथा कर्मठता के साथ सौंपे गये दायित्वों को निभायेंगे ताकि त्योहार शांतितपूर्वक सम्पन्न हो।
डीएम ने किया राजस्व की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में अतिक्रमणबाद, स्टेडियम का निर्माण, लगान वसूली, भूमि विवाद, आपदा से संबंधित, कब्रिस्तान घेराबंदी, दाखिल खारिज आदि के संबंध में मैराथन बैठक किया। उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने बताया कि जिला में 145 स्थाई एवं 50 अस्थाई अतिक्रमण है।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर सभी अतिक्रमणवाद से लंबित मामले को निष्पादन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। इसमें सर्वाधिक नारदीगंज प्रखंड का 36 अतिक्रमणबाद है। एनएच 31 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नवादा, रजौली और अकबरपुर प्रखंड में हो रही भू अर्जन के बाद भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है। नवादा में 198, रजौली 181 और अकबरपुर में 220 मामले लंबित हैं।
प्रखंडों के प्रभारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि अंचल में बैठकर सभी अतिक्रमण बाद की समस्या को निवारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खुरी नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी नवादा को कई निर्देश दिया। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को स्वयं भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें और 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण से मुक्त भी करें।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि एनएच 31 के किनारे जो भी होटल, ढावा आदि हैं उसकी जमीन की पैमाइश करें यदि अतिक्रमण है तो अधिकरणबाद चला कर 1 सप्ताह के अंदर मुक्त करना सुनिश्चित करें। जिस प्रखंड में परती भूमि है उसके संबंध में भी प्रस्ताव देने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। सभी अंचलाधिकारी से बारी बारी से अतिक्रमण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने डीसीएलआर/जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलों में बैठक कर 1 सप्ताह में सभी भूखंड मालिकों को दिन निर्धारित दर पर भुगतान करना सुनिश्चित करें.। स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता के लिए सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया चार प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. शेष 10 प्रखंड मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश प्राप्त है।
जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि विवाद की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। आपदा से लंबित 16 मामले पर जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट में मृत्यु के उपरांत उनके निकटतम संबंधी को सरकार के द्वारा सहायता राशि के लिए 15 दिन के अंदर प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें। बिजली से यदि किसी मजदूर की मृत्यु होती है तो उसका भी भी प्रस्ताव आपदा में दें जिससे कि श्रम विभाग के माध्यम से एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जा सके।
कोविड-19 मृत्यु से संबंधित 110 मामले लंबित हैं। जिला अधिकारी ने कहा कि इसको भी प्राथमिकता के अनुसार निष्पादन करना सुनिश्चित करें। सीडब्ल्यूजेसी के कुल 10 मामले लंबित हैं, जिसमें रजौली दो, नारदीगंज दो, पकरीबरामा 2 व वारसलीगंज दो और कौवाकोल में एक।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट से संबंधित एसओपी अंचलाधिकारी खुद बनाएंगे। अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। अभियान बसेरा बंदोबस्ती के तहत 169 मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को 2 सप्ताह के अंदर अभियान बसेरा बंदोबस्ती को निष्पादन करने का निर्देश दिया। दाखिल खारिज के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित 1040 मामले लंबित हैं। सभी अंचलाधिकारी का भौतिक सत्यापन करें और कर्मचारियों के साथ यथाशीघ्र सभी का सत्यापन कर प्रतिवेदन दें।
लगान वसूली के संबंध में बताया गया कि ऑफलाइन से 97 लाख एवं ऑनलाइन से 65 लाख 44, हजार की वसूली की गई है। भू लगान वसूली ऑनलाइन से प्राथमिकता देने के संबंध में अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। गंगाजल उद्धव योजना सरकार की महत्वकांक्षी और अति महत्वपूर्ण योजना है इसके संबंध में की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी नारदीगंज कुछ मामले विवादित हैं।
अंचलाधिकारी नारदीगंज को विवाद की समस्या के लिए समाधान के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।बैठक में आदित्य कुमार पीयूष रजौली, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, मोहम्मद मुस्तकीन जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया विधिक सेवा दिवस
नवादा : व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत भवन में मंगलवार को विधिक सेवा दिवस मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अनिल कुमार राम व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का उद्घाटन किया। उपस्थित पैनल अधिवक्ता, पीएलभी अन्य को सम्बाधित करते हुए जिला जज ने कहा कि विधिक सेवा एक मिशन है जो निरन्तर चलता रहेगा। यह कार्यकम आम लोगों के हित के लिये चलाया जा रहा है।
संविधान में वर्णित लोगों के मौलिक अधिकार, समानता का अधिकार, स्वतंत्रता के अधिकार, न्याय पाने का अधिकार के लिये लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें यह सहायता प्रदान करने के लिये प्राधिकार कार्यरत है। प्राधिकार के कार्यक्षेत्र को काफी व्यापक बताया। कहा कि यह संविधान के अंतर्गत नागरिकों के हित के लियेें खास कर महिलायें, बच्चे, कमजोर वर्ग के लोग, विकलांग, मानसिक रूप से विक्षिप्त, एससी एसटी के लोगों व अर्थिक रूप से कमजोर, आपदा से पिड़ित, एसिड अैटक , यौन शोषण से पीड़ितों को कानूनी सहायता के अलावे अर्थिक मदद भी करता है। ऐसिड अटैक के पीड़ित को मुफत चिकित्सा सरकारी व गैरसरकारी अस्पताल में कराने में सहायता प्रदान करता है तथा इलाज में हुए खर्च राशि का भुगतान भी करता है। उन्होने कहा गरीबी से कई समस्या उत्पन्न होती है।
प्राधिकार उन गरीबों से सम्पर्क कर उन्हें प्राप्त होने वाली सरकारी योजनाओं को दिलवाने में सहायता करता है। इसी उद्देश्य से ये पैन इंडिया अवेयरनेस आउटरिच कार्यक्रम के तहत प्राधिकार के अधिवक्ता व पीएलभी गाॅव, मोहल्ला व टोला पहुॅच कर लोगों को जागरूक कर रहे है ताकि कोई भी लाभार्थी सरकारी लाभ पाने व न्याय से वंचित न रहे। उनहाने यह नालसा द्वारा लागों के हित में चलाये जा रहे कार्यक्रम पर प्रकाष डाला। प्राधिकार को एक जिम्मेवार संस्था बताते हुए पैनल अधिवक्ता व पीएलभी को अपने दायित्व का निर्वाहन करने की बात कही।
प्राधिकार के सचिव ने प्राधिकार के दायित्वों की जानकारी देते हुए बताया कि अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 नवम्बर को कौवाकोल प्रखंड कार्यालय में मेगा लोक अदालत लगाये जाने की बात कही तथा बताया कि उक्त अदालत में सरकार की योजनाओं से सम्बंधित समस्याओं का निदान किया जायेगा तथा वहाॅ पहुॅचने वाले लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।
14 नवम्बर को व्यवहार न्यायालय में विधिक जागरूकता पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाया जायेगा। कार्यक्रम को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाषक ने भी सम्बंधित किया। जबकि मंच संचालन न्यायिक दंडाधिकारी कंचन प्रभा ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता व दंडाधिकारी हिमांशु शेखर, पैनल अधिवक्ता कौशलेन्द्र प्रसाद सिहं, गोरे लाल सिहं, चन्द्रशेखर सिहं, रामानुज शर्मा, विपिन कुमार कौषिक, निषा गुप्ता सहित काफी सख्ंया में पीएलभी व प्राधिकार के कर्मी राकेश कुमार, कुणाल कुमार, सुशील कुमार, मो0 अली सब्बीर हसनैन, दिवाकर, अनिक, अभिजीत कुमार उपस्थित थे।